हैदराबाद:साउथ फिल्मों के एक्टर धनुष आज अपना जन्म दिन मना रहे हैं. धनुष का जन्म 28 जुलाई, 1983 को तमिलनाडु में हुआ था. करीब 69 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक धनुष साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद हैं. धनुष ने कभी भी एक एक्टर बनने की नहीं सोची थी. वो शेफ बनना चाहते थे. लाखों दिलों पर राज करने वाले धनुष के दिल पर ऐश्वर्या राज करती हैं. धनुष की पत्नी ऐश्वर्या एक्टिंग की दुनिया से दूर एक फेमस डायरेक्टर हैं. ऐसे में आज आपको धनुष और ऐश्वर्या की लवस्टोरी से रूबरू करवाएंगे.
धनुष की पहली मुलाकात ऐश्वर्या से एक फिल्मी फंक्शन के दौरान हुई थी. धनुष ने खुद एक साक्षात्कार में बताया था कि ‘काढाल कोंडे’ फिल्म को वह पूरे परिवार के साथ देखने गए थे. यहीं पर रजनीकांत ने धनुष को अपनी दोनों बेटियों ऐश्वर्या और सौंदर्या से मिलवाया था. इस वक्त धनुष की ऐश्वर्या से फॉर्मल बातचीत हुई थी. इसके बाद ऐश्वर्या ने आगे से धनुष को एक बुके भेजा और कहा था, गुड वर्क. एक्टर को ऐश्वर्या की ये बात काफी पसंद आई थी. खास बात ये थी ऐश्वर्या धनुष की बहन की दोस्त थीं, जिस कारण से एक्टर की मुलाकात भी ऐश्वर्या से अक्सर होने लगी थी.
जब धनुष ऐश्वर्या से मुलाकात कर रहे थे, उन दिनों वह अपनी फिल्मों के चलते काफी लाइमलाइट में रहते ही थे . ऐसे में दोनों की मुलाकातों को लेकर मीडिया में खूब खबरें चलने लगी थीं. मीडिया में कहा जाने लगा था कि धनुष और ऐश्वर्या एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
ऐसे हुई थी शादी