दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Birthday Special: फिल्म 'रांझणा' से शुरू हुई धनुष और ऐश्वर्या की बेपनाह मोहब्बत - Dhanush and aishwarya love story

साउथ फिल्मों के एक्टर धनुष ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म 'थुल्लोवदो इलीमाई' फिल्म से की थी. जिसे ज्यादातर आलोचकों और आम जनता ने सराहा था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय का जलवा दिखाया. हिन्दी फिल्मों में उनकी शुरूआत फिल्म 'रांझणा' से हुई.

पढ़ें अभिनेता की प्रेम कहानी
पढ़ें अभिनेता की प्रेम कहानी

By

Published : Jul 28, 2021, 9:14 AM IST

हैदराबाद:साउथ फिल्मों के एक्टर धनुष आज अपना जन्म दिन मना रहे हैं. धनुष का जन्म 28 जुलाई, 1983 को तमिलनाडु में हुआ था. करीब 69 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक धनुष साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद हैं. धनुष ने कभी भी एक एक्टर बनने की नहीं सोची थी. वो शेफ बनना चाहते थे. लाखों दिलों पर राज करने वाले धनुष के दिल पर ऐश्वर्या राज करती हैं. धनुष की पत्नी ऐश्वर्या एक्टिंग की दुनिया से दूर एक फेमस डायरेक्टर हैं. ऐसे में आज आपको धनुष और ऐश्वर्या की लवस्टोरी से रूबरू करवाएंगे.

धनुष की पहली मुलाकात ऐश्वर्या से एक फिल्मी फंक्शन के दौरान हुई थी. धनुष ने खुद एक साक्षात्कार में बताया था कि ‘काढाल कोंडे’ फिल्म को वह पूरे परिवार के साथ देखने गए थे. यहीं पर रजनीकांत ने धनुष को अपनी दोनों बेटियों ऐश्वर्या और सौंदर्या से मिलवाया था. इस वक्त धनुष की ऐश्वर्या से फॉर्मल बातचीत हुई थी. इसके बाद ऐश्वर्या ने आगे से धनुष को एक बुके भेजा और कहा था, गुड वर्क. एक्टर को ऐश्वर्या की ये बात काफी पसंद आई थी. खास बात ये थी ऐश्वर्या धनुष की बहन की दोस्त थीं, जिस कारण से एक्टर की मुलाकात भी ऐश्वर्या से अक्सर होने लगी थी.

जब धनुष ऐश्वर्या से मुलाकात कर रहे थे, उन दिनों वह अपनी फिल्मों के चलते काफी लाइमलाइट में रहते ही थे . ऐसे में दोनों की मुलाकातों को लेकर मीडिया में खूब खबरें चलने लगी थीं. मीडिया में कहा जाने लगा था कि धनुष और ऐश्वर्या एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

ऐसे हुई थी शादी

धनुष और ऐश्वर्या ने परिवार की सहमति के बाद ही शादी की थी. धनुष और ऐश्वर्या की शादी धूमधाम से 18 नवंबर 2004 को शादी हुई. दोनों की शादी उस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थी. इन दोनों के रिसेप्शन में मेहमानों से सुरक्षा को देखते हुए कार्ड दिखाकर अंदर आने की गुजारिश की गई थी.

ये भी पढ़ें :Video: कुंद्रा के पिता कंडक्टर थे, मां कॉटन फैक्ट्री में करती थी काम

इतना ही नहीं एक इवेंट में ऐश्वर्या ने कहा था कि धनुष से शादी उस वक्त आनन-फानन में हुई थी, लेकिन मैं खुश किस्मत हूं और अपनी शादी से खुश हूं. आज धनुष और ऐश्वर्या की दो बच्चे हैं.धनुष और ऐश्वर्या का कपल सभी फैंस काफी पसंद करते हैं.

उनके करियर की शुरूआत फिल्म 'थुल्लोवदो इलीमाई' फिल्म से हुई थी जिसे ज्यादातर आलोचकों और जनता ने सराहा था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय का जलवा दिखाया. हिन्दी फिल्मों में उनकी शुरूआत फिल्म 'रांझणा' से हुई जिसने आलोचकों के साथ साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया. उन्होंने अपने द्वारा निभाए गए किरदार 'कुंदन' से सभी का मनोरंजन किया तो वहीं दूसरी तरफ सभी को भावुक भी कर दिया. उनके काम की हर तरफ प्रशंसा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details