मुंबईः बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड प्लेबैक सिंगर्स में से एक अरिजीत सिंह शनिवार को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. कई सालों से, सिंह अपने सोलफुल ट्रैक्स से सुनने वालों के दिलों पर राज कर रहे हैं. रोमांटिक गानों से लेकर मजेदार डांस नंबर तक, सभी में अरिजीत बखूबी फिट बैठते हैं. आज उनके खास दिन पर, चलिए याद करते हैं उन बेहतरीन गानों को, जिन्हें हमने कभी न कभी सुनकर एन्जॉय जरूर किया है.
तुम ही हो : अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड में अपनी जगह 'आशिकी 2' के सोलफुल ट्रैक 'तुम ही हो' से पक्की की. मिथुन द्वारा कंपोज किए गए इस गाने के लिए सिंह ने बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर खिताब भी जीता.
अगर तुम साथ हो :फिल्म 'तमाशा' का गाना जिसे दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर पर फिल्माया गया था, एआर रहमान और अरिजीत सिंह का अनोखा कोलैबोरेशन प्रोजेक्ट है. इस गाने में अरिजीत की आवाज और इरशाद कामिल के बोल आपके दिल के सभी तारों को छेड़ देंगे.
ऐ दिल है मुश्किल : 2016 में अरिजीत के सबसे पसंदीदा गानों में से एक था 'ऐ दिल है मुश्किल.' गाने को प्रीतम ने कंपोज किया था और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे हैं. अरिजीत की मेलोडियस आवाज ने गाने को साल का सबसे हिट ट्रैक बना दिया.
बिन्ते दिल : ऊंचे सुरों से सजा 'पद्मावत' फिल्म का गाना 'बिन्ते दिल' अरिजीत की खूबियों का एक और नमूना है. संजय लीला भंसाली ने इस गाने को कंपोज किया था और इसके लिरिक्स ए एम तुराज ने लिखे हैं. इस गाने के लिए सिंगर को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
लाल इश्क : अरिजीत सिंह एक बार फिर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला: राम-लीला' में रोमांटिक ट्रैक 'लाल इश्क' को गाकर छा गए. इस गाने को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया था.