मुंबई: 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'साहिब बीवी और गैंगस्टर', 'जिस्म 2', 'मर्डर 3', 'हाइवे', 'किक', 'रंग रसिया', 'लाल रंग', 'सरबजीत', 'सुल्तान' और 'बागी 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इन्होंने साल 2001 में फिल्म 'मानसून वेडिंग' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. आज रणदीप बॉलीवुड के जाने माने एक्टर्स में से एक हैं.
रणदीप का जन्म 20 अगस्त 1976 में हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था. उनके पिता रणवीर हुड्डा एक डॉक्टर और मां आशा हुड्डा एक सोशल वर्कर हैं.
रणदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'मानसून वेडिंग' से की थी. 2001 में नसीरुद्दीन शाह के नाटक 'द प्ले टू टीच हिज ओन' के रिहर्सल के दौरान उनकी मुलाकात फिल्म निर्देशक मीरा नायर से हुई और उन्होंने अपनी फिल्म 'मानसून वेडिंग' के लिए रणदीप को ऑडिशन देने के लिए कहा. जिसमें वह चुन लिए गए.
रणदीप फिल्म 'मानसून वेडिंग' के बाद 'रिस्क', 'डरना जरूरी है', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'साहिब बीवी और गैंगस्टर', 'जिस्म 2', 'मर्डर 3', 'हाइवे', 'किक', 'रंग रसिया', 'लाल रंग', 'सरबजीत', 'सुल्तान' और 'बागी 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
रणदीप को फिल्म 'हाइवे' के लिए बेस्ट एक्टर स्टार डस्ट अवॉर्ड से नवाजा गया था. उसके बाद 2015 में फिल्म 'रंगरसिया' के लिए पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नोमिनेट भी किया गया.