लखनऊः बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण रविवार को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने लखनऊ के शीरोज हैंगआउट कैफे पहुंची जिसे एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा चलाया जाता है.
दीपिका ने अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' में एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाया है, फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. अभिनेत्री के मुताबिक मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है.
'छपाक' में लखनऊ की दो एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने रोल प्ले किया है.
दीपिका अपने पति रणवीर सिंह के साथ यहां रविवार को पहुंची. लेकिन अभिनेत्री के बर्थडे सेलिब्रेशन की शुरूआत मुंबई एयरपोर्ट पर ही हो गई थी, जहां उन्हें बर्थडे केक काटते हुए स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस वीडियो में रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं.
लखनऊ में दीपिका : एसिड अटैक विक्टिम्स के साथ बिताया जन्मदिन - एसिड अटैक विक्टिम्स
दीपिका पादुकोण अपने 34वें जन्मदिन पर लखनऊ के एक कैफे पहुंची. यहां एसिड अटैक विक्टिम्स के दीपिका ने पूरा दिन बिताया, और उनसे ढेर सारी बातें कीं. अभिनेत्री के साथ उनके पति अभिनेता रणवीर सिंह भी मौजूद थे.
पढ़ें- दीपिका को मिला प्री बर्थडे सरप्राइज, 'छपाक' टीम के साथ मनाया जन्मदिन
वहीं एसिड अटैक सर्वाइवर्स भई दीपिका को देखकर काफी उत्साहित हुए और उन्होंने बातचीत के दौरान अपनी कहानियां भी अभिनेत्री के साथ शेयर की. उसके बाद एक लंबा सेल्फी का सेशन चला.
इन सेलिब्रेशन्स के अलावा अभिनेत्री को अपनी 'छपाक' टीम से भी प्री-बर्थडे सेलिबेशन के तौर पर बड़ा सर्प्राइज मिला.
सरप्राइज देते हुए छपाक की कास्ट और क्रू ने दीपिका के 34वें जन्मदिन पर प्री बर्थडे पार्टी का आयोजन किया.
प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन्स के दौरान, मेघना को दीपिका पर गुलाब के पत्तों की बारिश करते हुए देखा गया और इसने अभिनेत्री को बहुत खुशी दी. 34 साल की हो चुकी अभिनेत्री के चेहरे पर केक काटते समय बहुत ज्यादा स्माइल थी और उन्हें विश करने वाले फैंस के साथ उन्होंने तस्वीरें भी खिंचवाई.
इनपुट्स- आईएएनएस