दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ की जन्मभूमि प्रयागराज में बर्थ-डे सेलीब्रेशन, संगम तट पर हुई पूजा-अर्चना - amitabh birthday celebration in prayagraj

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का आज 77 वां जन्मदिन है. इस मौके पर उनकी जन्मभूमि प्रयागराज में संगम तट पर पूजा-अर्चना हुई. साथ ही उनके फैंस केक काटकर भी खुशिया मना रहे हैं.

Courtesy: ANI

By

Published : Oct 11, 2019, 9:54 PM IST

प्रयागराज:बॉलीवुड के महानायक और शहंशाह अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनकी जन्मभूमि प्रयागराज के लोग एक दिन पहले से ही जश्न मना रहे हैं. प्रयागराज में एक दिन पहले से ही संगम तट पर पूजा-अर्चना की जा रही है और उनकी लम्बी उम्र की दुआएं मांगी जा रही हैं. वहीं उनके चाहने वाले यानि उनके फैंस केक काटकर खुशियां मना रहे हैं. बिग बी के फैंस ने गुरुवार को संगम किनारे स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर में अनूठे अंदाज में जश्न मनाया.

पढ़ें: लता मंगेशकर ने प्यार भरे मैसेज के साथ अमिताभ को दीं शुभकामनाएं

यहां सबसे पहले अमिताभ के पोस्टर पर लगी तस्वीर को टीका लगाकर उसकी आरती की गई. इसके बाद यज्ञ और हवन कर गंगा किनारे वाले छोरे की लम्बी उम्र और अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना की गई. इस मौके पर मिठाइयों से एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया तो साथ ही 21 नारियल की आहुति देकर उनकी कामयाब जिंदगी में आने वाली हर रुकावट के दूर होने की कामना भी की गई. कार्यक्रम के आयोजक कवि विष्णु दयाल श्रीवास्तव अमिताभ चालीसा का पाठ भी खास तौर किया. आरती व टीका की रस्म अदायगी अनुपमा पांडेय व कल्पना शर्मा की अगुवाई में हुआ. अनुपमा व कल्पना के मुताबिक प्रयागराज में शुक्रवार को अमिताभ के जन्मदिन पर इसी तरह के कार्यक्रम तमाम जगहों पर आयोजित किये जाएंगे.

आपको बता दें कि, अमिताभ का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज में ही हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई इसी शहर में हुई तो साथ ही यहीं से वह लोकसभा का चुनाव लड़े और सांसद भी बने थे. समूची दुनिया के लोग उन्हें भले ही मिलेनियम स्टार के तौर पर जानते हों, लेकिन उनका अपना शहर उन्हें आज भी 'इलाहाबादी मुन्ना' के नाम से ही पुकारता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details