दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिपाशा बासू हैं प्रेग्नेंट? दिवाली पार्टी की तस्वीरें हुई वायरल - बिपाशा बासू प्रेगनेंसी न्यूज

बॉलीवुड के हॉट कपल बिपाशा बासू और करण ग्रोवर प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के घर पर हुई दिवाली पार्टी में शामिल हुए. दिवाली पार्टी से शेयर हुई तस्वीरों पर अभिनेत्री के फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं. अगर फैंस की माने तों लगता है कि बॉलीवुड की हॉटेस्ट डीवा बिपाशा बासू जल्द ही बी-टाउन के मॉमी क्लब में शामिल होने वाली हैं.

bipasha basu and karan singh grover

By

Published : Oct 26, 2019, 4:24 PM IST

मुंबईः बिपाशा बासू और उनके पति एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने 23 अक्टूबर को प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की प्री-दिवाली पार्टी अटेंड की. दिवाली पार्टी से बिपाशा बासू की तस्वीरों पर उनके फैंस ने अंदाजा लगाया कि जिस्म की एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं.

प्रोड्यूसर की दिवाली पार्टी में बिपाशा और करण अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में स्टनिंग लग रहे थें. हालांकि, दिवाली पार्टी के अगले दिन, बिपाशा की तस्वीरें वायरल होने लगी और उनके फैंस उत्सुक होने लगे क्योंकि उन्हें लगता है कि कपल के घर नन्हा मेहमान आने वाला है.

bipasha basu and karan singh grover attend ramesh taurani's diwali party
वायरल हुई फोटोज में बिपाशा ने ग्रे कलर का लहंगे के साथ मीडियम लंबाई का कुर्ता पहना था जिसके साथ अभिनेत्री ने अपना लुक मैंचिंग दुपट्टे और गोल्डन कलर के पोटली बैग के साथ पूरा किया.

पढ़ें- डार्क कैरेक्टर करना हमेशा ही मुश्किल होता हैः बिपाशा

बिपाशा और करण के अलावा तौरानी की दिवाली पार्टी में कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स मौजूद थे जिनमें सुपरस्टार सलमान खान, विकी कौशल, रकुल प्रीत सिंह और दिया मिर्जा समेत कई सेलेब्स शामिल थे.बिपाशा और करण की बात करें तो, दोनों ने 2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था, और 30 अप्रैल, 2016 को दोनों ने शादी कर ली.बता दें कि जल्द ही कपल एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपकमिंग फिल्म 'आदत' में साथ नजर आने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details