हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बसु एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. बीती रात एक्ट्रेस अपने पति करण सिंह ग्रोवर संग डिनर पर गई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने फ्री साइज की ब्लू रंग की शर्ट पहनी हुई थी. बिपाशा ने सोशल मीडिया पर डिनर की झलकियां शेयर की हैं. जब सोशल मीडिया यूजर्स की नजर बिपाशा के इस लुक पर पड़ी तो वे तब से एक ही रट लगा रहे हैं कि बिपाशा प्रेग्नेंट हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर.
बता दें, बीती रात वूमन्स डे के मौके पर मुंबई के एक रेस्टोरेंट में करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु को डिनर पर स्पॉट किया गया. बिपाशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर यहां का वीडियो शेयर किया हुआ है और कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
अब जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स के बीच बहस हो गई. कोई कह रहा है कि बिपाशा ने अपना बेबी बंप छिपाने के लिए फ्री साइज शर्ट पहनी हुई है, तो कोई कह रहा है कि फैशन ट्रेंड में है.