मदर टेरेसा की जिंदगी पर बनेगी बायोपिक, अक्टूबर में शुरू होगी शूटिंग - सीमा उपाध्याय
हैदराबाद: बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का दौर जारी है. संजय दत्त, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पीएम मोदी पर फिल्म बनने के बाद अब भारत रत्न मदर टेरेसा की जिंदगी पर भी फिल्म बनाई जाएगी. हाल ही मदर टेरेसा की ऑफिशियल बायोपिक बनाने की घोषणा की गई है.
निर्माता प्रदीप शर्मा, नितिन मनमोहन, गिरीश जौहर और प्राची मनमोहन मिलकर 'मदर टेरेसा: द संत' टाइटल से बनने वाली इस बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे.
'मदर टेरेसा: द संत' को सीमा उपाध्याय ने लिखा है, वही फिल्म का निर्देशन भी करेंगी. वैसे तो मदर टेरेसा की जिंदगी पर इससे पहले भी कई डॉक्यूमेंट्री और फिल्में बनाई जा चुकी हैं. अब सीमा उपाध्याय मदर टेरेसा की बायोपिक को हिंदी में बनाएंगी.
सीमा बताती हैं कि वह मदर टेरेसा की कहानी पिछले तीन साल से लिख रही हैं. इस फिल्म में वह उनके जीवन के उन पहलुओं को सामने रखेंगी, जिनके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं. यह फिल्म लगभग 2 घंटे की होगी, जिसमें उनकी पूरी लाइफ को प्रदर्शित किया जाएगा. फिल्म बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि लोग इसे देखते समय बोरियत महसूस न करें.
हालांकि फिल्म में मुख्य भूमिका यानी मदर टेरेसा का रोल कौन निभाएगा अब तक यह फाइनल नहीं किया गया है. खबर है कि बॉलीवुड और हॉलीवुड के टॉप ऐक्टर्स को इस फिल्म में कास्ट किया जाएगा.
'मदर टेरेसा: द संत' इसी साल सितंबर-अक्टूबर में फ्लोर पर जाएगी. फिल्म की शूटिंग दुनिया भर के उन जगहों पर होगी जहां मदर टेरेसा ने काम किया है. उनके जन्मस्थान से लेकर कोलकाता तक फिल्म को शूट किया जाएगा. फिल्म को अगले साल यानी 2020 में रिलीज़ किया जाएगा.
बता दें कि मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को स्कॉप्जे में हुआ था. जब वह सिर्फ 12 साल की थीं, तभी उन्हें यह अनुभव हो गया था कि वह अपना सारा जीवन मानव सेवा में लगाएंगी. उन्होंने गरीबों और बीमारी से पीड़ित रोगियों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया.