दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू के जीवन पर बनेगी फिल्म - Biopic feature on Mirabai Chanu

ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है. इम्फाल के सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन्स ने चानू की बायोपिक बनाने की घोषणा की है. यह फिल्म मणिपुरी भाषा में बनेगी.

मीराबाई चानू
मीराबाई चानू

By

Published : Aug 1, 2021, 9:18 AM IST

इम्फाल :टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu Biopic) के जीवन पर एक मणिपुरी फिल्म बनेगी. इस संबंध में शनिवार को चानू की तरफ से और इम्फाल के सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बीच इम्फाल पूर्व जिले के नोंगपोक काकचिंग गांव स्थित उनके आवास पर एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए.

निर्माण कंपनी के अध्यक्ष मनाओबी एमएम द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को अंग्रेजी और विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी 'डब' किया जाएगा.

मनाओबी ने कहा, हम अब एक ऐसी लड़की की तलाश शुरू करेंगे जो मीराबाई चानू का किरदार अदा कर सकती हो. वह दिखने में भी कुछ-कुछ उनकी जैसी हो. इसके बाद उन्हें चानू की जीवनशैली के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा. शूटिंग शुरू होने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details