हैदराबाद :बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के ओटीटी वर्जन के शुरू होने में अब बस एक हफ्ता ही बचा है. बिग बॉस पहले छह हफ्ते ओटीटी पर ऑनएयर होगा. शो के ओटीटी वर्जन को मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar will host Bigg Boss OTT) होस्ट करने वाले हैं. अब बिग बॉस के घर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें शो के होस्ट करण जौहर का कमरा बताया जा रहा है.
बता दें, बिग बॉस 15 का ओटीटी वर्जन 8 अगस्त से शुरू हो रहा है. शो के लिए पहली कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है. वूट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के मुताबिक, सिंगर नेहा भसीन इस सीजन बिग बॉस में नजर आएंगी.
ये भी पढे़ं : PHOTOS : शहनाज गिल को मिला अवॉर्ड तो पाक फैंस ने किया ये कमेंट्स
वहीं, शो के शुरू होने से एक हफ्ते पहले ही बिग बॉस के घर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे शो के होस्ट करण जौहर का कमरा बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि करण इस फंटेस्टिक रूम से ही सभी कंटेस्टेंट से कॉन्टेक्ट करेंगे.