मुंबई : 'बिग बॉस 13' शो प्रीमियर के ठीक 10 दिन बाद विवादों में है. करणी सेना ने सोमवार को बिग बॉस 13 पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की और सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को लिखे पत्र में शो को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया. वहीं, मुजफ्फरनगर जिले में हिंदू संगठनों के लोगों ने बिग बॉस के जरिये अश्लीलता का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जुलूस निकालते हुए शिव चौक पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका है.
'बिग बॉस 13' का प्रीमियर सितंबर 2019 में हुआ है और तब से घर में काफी ड्रामा और विवाद चल रहा है. फिल्म पद्मावत और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के बाद करणी सेना ने अब बिग बॉस 13 पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. करणी सेना के अनुसार यह शो भारतीय संस्कृति के खिलाफ है.
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को पत्र लिखा है. प्रकाश जावड़ेकर को संबोधित पत्र में करणी सेना ने शो की एक क्लिप का संदर्भ दिया हैं. जहां एक 'कश्मीरी मुस्लिम आदमी को हिंदू लड़की के साथ बिस्तर शेयर करते दिखाया गया है.'