हैदराबाद : बिग बॉस 15 का घर अब घर नहीं बल्कि जंग का अखाड़ा बन चुका है. शो अपने आखिरी चरण में है और घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स फाइनल में जाने के लिए बौखला गए हैं और किसी से कुछ भी अनाप-शनाप बोलकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं. अब देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई के बीच हुई जुबानी जंग में दिवगंत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का नाम घसीटा गया. इधर, सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के फैंस देवोलीना की इस घटिया हरकत पर इतने गुस्सा हो गये कि उन्होंने एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
दरअसल, घर में बीतें दिनों से देवोलीना और रश्मि देसाई में जमकर बहस हो रही है. ऐसे में हाल ही के एपिसोड में हद तो तब पार हो गई जब देवोलीना ने रश्मि संग लड़ाई में सिद्धार्श शुक्ला का जिक्र कर डाला.
देवोलीना ने बताया कि रश्मि ने किस तरह 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट किया था और वही चीज वह उनके साथ कर रही हैं. देवोलीना ने रश्मि से कहा, 'हरकतों से बाज आ जाओ रश्मि, जो तुम कर चुकी हो ना गंदगी, वही गंदगी मेरे साथ मत करो, एक के साथ तुम तभी कर चुकी थीं, और अब मेरे साथ करने की कोशिश कर रही हो'.