दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रुबीना दिलैक रहीं बिग बॉस 14 की विजेता, इनाम में मिले 36 लाख रुपये - Salman Khan

अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने रियलिटी शो " बिग बॉस" का 14वां सीजन जीत लिया है. बता दें दिलैक और वैद्य के अलावा अंतिम दौर में पहुंचने वालों में अभिनेत्री निक्की तम्बोली, अली गोनी और राखी सावंत थीं. तम्बोली तीसरे स्थान पर रहीं जबकि गोनी चौथे स्थान पर रहे.

रुबिना दिलैक
रुबिना दिलैक

By

Published : Feb 22, 2021, 6:36 AM IST

Updated : Feb 22, 2021, 12:35 PM IST

मुंबई : टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने गायक राहुल वैद्य को पछाड़कर रियलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन जीत लिया है. दिलैक ने छोटी बहू और शक्ति- अस्तित्वके एहसास की में काम किया है.

कार्यक्रम के मेजबान अभिनेता सलमान खान ने मुंबई के फिल्मसिटी में कार्यक्रम के सेट पर विजेता का ऐलान किया. रुबीना दिलैक (33) अपने अभिनेता-पति अभिनव शुक्ला के साथ कार्यक्रम में दिखाए जाने वाले घर में गई थी. वह अक्टूबर में इस कार्यक्रम की शुरुआत से ही दर्शकों की पसंद रहीं. ट्रॉफी के अलावा व‍िनर रुबीना को 36 लाख रुपये की धनराश‍ि भी इनाम के तौर पर दिया गया.

पढ़ें : बिग बॉस 14 : क्या निक्की तम्बोली ने 6 लाख रुपये लेकर शो छोड़ा?

दिलैक और वैद्य के अलावा अंतिम दौर में पहुंचने वालों में अभिनेत्री निक्की तम्बोली, अली गोनी और राखी सावंत थीं. तम्बोली तीसरे स्थान पर रहीं जबकि गोनी चौथे स्थान पर रहे.

Last Updated : Feb 22, 2021, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details