मुंबई :बिग बॉस 13 में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के लिए लगातार चुनौतियां बढ़ रही हैं और विनर का टाइटल जीतने के लिए प्रतिभागियों ने अपने हरसभंव प्रयास करना भी शुरू कर दिए हैं. टास्क में जीतने की बात हो या घर की पॉलीटिक्स... सभी प्रतिभागी अपना पक्ष मजबूत करने में लगे हुए हैं. जैसे-जैसे घर में एक-एक दिन बीत रहा है वैसे-वैसे घरवालों के बीच दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही है. तो चलिए देखते हैं आखिर हर बार की तरह घर में इस बार कौन है निशाने पर..
बिग बॉस में आज बारी है नॉमिनेशन की प्रक्रिया की. देखिए, कैसा था आज का नॉमिनेशन का टास्क. इसके अलावा बिग बॉस शेफाली बग्गा को भी घरवालों की असली पर्सनालिटी एक्सपोज करने का मौका देते हैं. देखिए, क्या कुछ दिलचस्प हुआ आज बिग बॉस के घर में.
घरवाले 'गुलाबो' गाने के साथ जागते हैं. नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होती है. पारस नॉमिनेशन का टास्क पढ़ते हैं. आज की प्रक्रिया में लड़कियों को अधिकार दिया जाएगा कि वह किसी लड़कों को नॉमिनेट कर सकती हैं. साथ ही कोई एक लड़की आज नॉमिनेशन से सेफ भी हो सकती है. इसके लिए आज घर में रोज डे मनाया जाएगा.
गार्डन एरिया में बिग बॉस ने एक बड़ा सा गुलाब लगाया है. टास्क के अनुसार तीन बार बजर बजेगा. बजर बजते ही लड़कों को गुलाब लेने भागना है, जो लड़का सबसे पहले गुलाब के पास बने बॉक्स के अंदर होगा उसे अधिकार होगा कि वह किसी एक लड़की को यह गुलाब दे. जिस लड़की को गुलाब मिलेगा वह किसी एक लड़के को नॉमिनेट करने के लिए वोट करेगी.