दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Bigg Boss 13: सलमान पड़े इन कंटेस्टेंट पर भारी, बेघर होने से बचे ये घरवाले - घर से बेघर हुए ये कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 13 के 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने घरवालों को एक-एक करके जहां कटघरे में खड़ा किया. वहीं, घर के सदस्यों एक बार फिर घर से कोई दो सदस्य बाहर होने वाले हैं।

Bigg Boss 13 written updates day 19

By

Published : Oct 21, 2019, 9:50 AM IST

मुंबई : बिग बॉस 13 के वीकेंड का वार में इस वक्त काफी कुछ हुआ। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर इस बार शो में पहुंची. शो के दौरान सभी कंटेस्टेंट के साथ उन्होंने जमकर मस्ती मजाक किया. इतना ही नहीं हर वीकेंड की तरह इस बार भी सलमान खान ने कई घरवालों की क्लास लगाई. सलमान ने घरवालों को बताया कि किसने ज्यादा गलतियां की हैं पारस ने या सिद्धार्थ शुक्ला ने.

सलमान खान घरवालों से बात करते हुए कहते है कि इस बार का सीजन कुछ ज्यादा ही तेजी से आगे बढ़ रहा है. जो झगड़े 7वें- 8वें हफ्ते में हुआ करते थे वो अभी से ही शुरु हो चुके हैं. घर दो ग्रुप में बांट चुका है एक शुक्ला ग्रुप और एक पारस ग्रुप.

इतना ही नहीं सलमान खान कहते है कि रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है और इस आगे बढ़ाने का काम पारस कर रहे हैं. सलमान खान टीवी के जरिए घरवालों से बात करते हुए नजर आएं. वह उन्हें बताते हैं कि आज घर से दो लोग बेघर होंगे, एक लड़का और एक लड़की.

इसके बाद लिविंग रूम में एक कटघरा बनाया गया, जिसमें सबसे पहले आरती सिद्धार्थ डे पर कल के टास्क में हुई बदतमीजी की शिकायत करती हैं. सिद्धार्थ कटघरे में जाकर कहते हैं कि उन्होंने जो कुछ भी कहा उसका उन्हें अफसोस है. वह माफी मांगते हैं. इसके बाद रश्मि सिद्धार्थ शुक्ला पर बदतमीजी का आरोप लगाती हैं. इसके बाद और सदस्य भी कहते हैं कि वह बदतमीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details