मुंबई: बिग बॉस 13 में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के लिए लगातार चुनौतियां बढ़ रही हैं और विनर का टाइटल जीतने के लिए प्रतिभागियों ने अपने हरसभंव प्रयास करना भी शुरू कर दिए हैं. टास्क में जीतने की बात हो या घर की पॉलीटिक्स... सभी प्रतिभागी अपना पक्ष मजबूत करने में लगे हुए हैं. जैसे-जैसे घर में एक-एक दिन बीत रहा है वैसे-वैसे घरवालों के बीच दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही है. तो चलिए देखते हैं आखिर हर बार की तरह घर में इस बार कौन है निशाने पर..
बिग बॉस में इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला छाए हुए हैं और वे अपना जोरदार गेम खेलते नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां बिग बॉस हाउस के अधिकतर सदस्य उनके खिलाफ हो रहे हैं. पारस छाबड़ा जहां बिग बॉस हाउस की लड़कियों के साथ दोस्ती बढ़ाकर गेम खेल रहे हैं, वहीं सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें जवाब दे रहे हैं. लेकिन कल के एपिसोड में पारस छाबड़ा सिद्धार्थ शुक्ला को बदनाम करने की कोशिश करते नजर आए. पारस छाबड़ा बिग बॉस हाउस में देवोलीना से बात कर रहे थे और बता रहे थे कि सिद्धार्थ शुक्ला का हालत क्या थी. देवोलीना भी पारस की बातों को बहुत ध्यान से सुन रही थी.