दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा का सिद्धार्थ शुक्ला पर हमला, बोले- पेट निकल गया था, स्टीरॉयड लिए... - घर से बेघर हुए ये कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 13 में इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला छाए हुए हैं. वहीं, अपनी पर्फामेंस से वह जोरदार गेम खेलते नजर आ रहे हैं. शो में पारस छाबड़ा सिद्धार्थ शुक्ला को बदनाम करने की कोशिश करते नजर आए.

Bigg Boss 13 written updates day 19

By

Published : Oct 19, 2019, 9:45 AM IST

मुंबई: बिग बॉस 13 में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के लिए लगातार चुनौतियां बढ़ रही हैं और विनर का टाइटल जीतने के लिए प्रतिभागियों ने अपने हरसभंव प्रयास करना भी शुरू कर दिए हैं. टास्क में जीतने की बात हो या घर की पॉलीटिक्स... सभी प्रतिभागी अपना पक्ष मजबूत करने में लगे हुए हैं. जैसे-जैसे घर में एक-एक दिन बीत रहा है वैसे-वैसे घरवालों के बीच दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही है. तो चलिए देखते हैं आखिर हर बार की तरह घर में इस बार कौन है निशाने पर..

बिग बॉस में इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला छाए हुए हैं और वे अपना जोरदार गेम खेलते नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां बिग बॉस हाउस के अधिकतर सदस्य उनके खिलाफ हो रहे हैं. पारस छाबड़ा जहां बिग बॉस हाउस की लड़कियों के साथ दोस्ती बढ़ाकर गेम खेल रहे हैं, वहीं सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें जवाब दे रहे हैं. लेकिन कल के एपिसोड में पारस छाबड़ा सिद्धार्थ शुक्ला को बदनाम करने की कोशिश करते नजर आए. पारस छाबड़ा बिग बॉस हाउस में देवोलीना से बात कर रहे थे और बता रहे थे कि सिद्धार्थ शुक्ला का हालत क्या थी. देवोलीना भी पारस की बातों को बहुत ध्यान से सुन रही थी.

'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला काम कर रहे थे, उस समय पारस छाबड़ा देवोलीना से बात कर रहे थे. देवोलीना और सिद्धार्थ की कुछ समय पहले ही नोकझोंक होकर हटी थी. पारस छाबड़ा देवोलीना को बता रहे थे कि उनका ड्राइवर और पारस छाबड़ा का ड्राइवर एक दूसरे को जानते हैं. मुझे पता है कि सिद्धार्थ शुक्ला एक साल तक कहा रहा. यही नहीं, उन्होंने पेट का इशारा करके बताया कि उनका पेट बाहर आ चुका था. सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना पेट स्टीरॉयड खाकर अंदर किया है. इस तरह पारस छाबड़ा खुलकर सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बातें फैला रहे हैं.

वहीं रश्मि देसाई भी सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ गेम खेलती नजर आ रही हैं. रश्मि देसाई शो में हर वक्त इस तरह पेश आ रही हैं जैसे सिद्धार्थ शुक्ला उनके साथ कितना बुरा कर रहे हैं. हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला को अभी जेल की सजा दी गई है और वह शहनाज गिल के साथ जेल की सजा भुगत रहे हैं. लेकिन आने वाले दिनों में बिग बॉस के दिलचस्प खिलाड़ी सिद्धार्थ शुक्ला पर उनके फैन्स की निगाहें रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details