दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 13: घर के नए बॉस सिद्धार्थ-पारस, घरवालों को नचाते दिखे - बिग बॉस 13

अब बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबसा को एक मजेदार टास्क दे दिया है. उस टास्क के चलते दोनों ही खिलाड़ी बाकी घरवालों को अपनी उंगलियों पर नचा रहे हैं.

Bigg Boss 13: Sidharth Shukla, Paras Chhabra take Rashami Desai for a ride; compel her to become a clown
Bigg Boss 13: Sidharth Shukla, Paras Chhabra take Rashami Desai for a ride; compel her to become a clown

By

Published : Dec 11, 2019, 5:33 PM IST

मुंबई :बिग बॉस के इस सीजन में नए मोड़ आ रहे हैं. शो में कई चौकाने वाली चीजे देखने को मिल रही हैं. जिसके चलते फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ती जा रही है. अब फिर बिग बॉस में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला है. बिग बॉस के ट्विटर पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि पारस और सिद्धार्थ घरवालों को अपनी उंगलियों पर नचा रहे हैं. वो घरवालों से उटपटांग टास्क करवा रहे हैं.

याद दिला दे, कुछ दिन पहले ही दोनों सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा को सीक्रेट रूप में भेज दिया गया था. उस रूम की खास बात ही ये है कि पारस और सिद्धार्थ सभी घरवालों पर नजर रख सकते हैं लेकिन घरवालों को नहीं है इसकी भनक.

अब बिग बॉस ने सिद्धार्थ और पारस को एक मजेदार टास्क पड़का दिया है. उन्होंने सिद्धार्थ और पारस को स्पेशल पॉवर दी है जिसके चलते वो घरवालों से कुछ भी करवा सकते हैं. ऐसी पॉवर के मिलते ही सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा फुल फॉम में आ गए हैं. दोनों साथ में तो मस्ती कर ही रहे हैं, वो घरवालों को भी खूब परेशान कर रहे हैं. बिग बॉस के ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो में देख सकते है कि सिद्धार्थ और पारस किस तरीके से घरवालों की क्लास लगा रहे हैं.

पढ़ें- 'छपाक' के ट्रेलर ने सभी को झकझोरा, दीपिका संग मेघना हुई भावुक



वीडियों में दिख रहा है कि सिद्धार्थ और पारस ने रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला, और आसिम रियाज को अपने टार्गेट पर लिया है. कभी वो रश्मि को मिमिक्री करने को बोल रहे हैं तो कभी माहिरा की तारीफ करने को. सिर्फ यहीं नहीं शेफाली जरीवाला को तो अपने सिर पर कॉफी मग रखने को कह दिया गया. इस वीडियो के सामने आते ही फैंस का हंस-हंस के बुरा हाल है और उन में ये एपिसोड देखने बेसब्री साफ दिखाई दे रही है.



वैसे इस टास्क के अलावा बिग बॉस के घर में विशाल और मधुरिमा की खट्टी-मीठी नोक झोंक देखने को मिल रही है. घर में मधुरिमा के आने के बाद से विशाल थोड़े परेशान हो चले हैं. वो मधुरिमा से बिग बॉस में आने का कारण जानना चाहते हैं, लेकिन इसी को लेकर दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिली है.

पढ़ें-फास्ट ट्रैक कोर्ट्स, राजनीतिक इच्छाशक्ति बढ़ते क्राइम्स को रोक सकते हैंः रवीना टंडन

वहीं दूसरी तरफ अरहान और रश्मि के बीच में भी तनाव देखने को मिल रहा है. जब से सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया है कि अरहान की पहले से एक पत्नी है और वो एक बच्चे के बाप भी हैं, तभी से रश्मि और अरहान के बीच दूरियां पैदा हो गई हैं.

बिग बॉस सीजन में आ रहे ये नए ट्विस्ट ही इसे इतना मजेदार और यादगार बना रहे हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस में आने वाले हफ्तों में और क्या बढ़िया देखने को मिलता है क्योंकि शो की टीआरपी तो लगातार ऊपर ही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details