दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Bigg Boss 13 : मिडनाइट एविक्शन में सिद्धार्थ डे हुए बेघर, कौन होगा अगला कंटेस्टेंट? - bigg boss 13 sidharth dey eliminated

बिग बॉस 13 धीरे-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. सबके सर पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है. मंगलवार के एपिसोड में बिग बॉस 13 में मिड नाइट एविक्शन के दौरान सिद्धार्थ डे एलिमिनेट हो गए. उसके बाद भी वोटिंग लाइन्स दोबारा से शुरू हो गई हैं.

Courtesy: Social Media

By

Published : Oct 30, 2019, 9:58 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 10:12 AM IST

मुंबई: बिग बॉस 13 अपने एक-एक एपिसोड के साथ फिनाले की ओर बढ़ रहा है. यह हफ्ता जो अभी शुरू हुआ है इसमें कई कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट हो सकते हैं. मंगलवार के एपिसोड में बिग बॉस 13 में मिड नाइट एविक्शन हुआ, जिसमें सबसे कम वोट मिलने की वजह से आरती सिंह, सिद्धार्थ डे और माहिरा शर्मा डेंजर में थे. इन तीनों में से सिद्धार्थ डे का सफर शो में खत्म हो गया है. बिग बॉस 13 से बेघर होने वाले सिद्धार्थ डे चौथे कंटेस्टेंट हैं. सिद्धार्थ से पहले दलजीत कौर, कोयना मित्रा, अबु मलिक शो से एलिमिनेट हो चुके हैं.

वाइल्ड कार्ड एंट्री से तीन लोग बिग बॉस 13 के घर में कदम रखेंगे. जिनमें पहला नाम है आदित्य पाठक यानी हिंदुस्तानी भाउ खुद को सोशल मीडिया का बाप कहते हैं. साथ ही दूसरा नाम है तहसीन पूनावाला और तीसरा खेसारी लाल यादव.

पढ़ें: 'बिग बॉस 13': शेफाली, पारस और सिद्धार्थ डे पर जमकर बरसे सलमान

बिग बॉस में मंगलवार का एपिसोड बेहद रोमांचक भरा रहा. बिग बॉस के मिडनाइट एविक्शन का ऐलान करते ही सभी घरवाले बेहद शॉक्ड नजर आए. मिडनाइट एलिमिनेशन एक्टिविटी एरिया में हुआ. बिग बॉस ने घर के तीन कंटेस्टेंटेट माहिरा शर्मा, आरती सिंह और सिद्धार्थ डे को दर्शकों से सबसे कम वोट मिलने पर एक्टिविटी एरिया में जाने के लिए कहा. फिर एविक्शन की पूरी प्रक्रिया हुई.

एक्टिविटी एरिया में तीनों कंटेस्टेंट्स के लिए अलग-अलग बजर लगाए गए थे. बिग बॉस के कहने पर तीनों कंटेस्टेंट को अपने अपने बजर बजाने थे. नॉमिनेशन की इस प्रक्रिया में सबसे पहले आरती सिंह सुरक्षित हुईं. इसके बाद सिद्धार्थ डे और माहिरा शर्मा को दोबारा बजर बजाना था. दोनों कंटेस्टेंट्स के बजर बजाने पर दर्शकों का फैसला सबके सामने आया, जिसमें सिद्धार्थ डे एलिमिनेट हो गए हैं.

सुनने में ऐसा आ रहा है कि अभी कुछ लोग और बेघर हो सकते हैं. साथ ही कोई एक फाइनल में डायरेक्ट एंट्री मार सकता है. अब आगे यह देखना है कि क्या होगा?

आपको बता दें कि सिद्धार्थ डे के एलिमिनेट होने के बाद बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को बताया कि वोटिंग लाइन्स दोबारा से ओपन हो गई हैं. यह सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स हैरान परेशान हो जाते हैं. वोटिंग लाइन्स दोबारा खुलने से कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग बॉस के घर में एक और मिड वीक एलिमिनेशन हो सकता है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सिद्धार्थ डे के बाद किस घरवाले का सफर शो में खत्म हो जाएगा और कौन आगे जाएगा?

Last Updated : Oct 30, 2019, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details