मुंबई : इस बार रविवार के दिन टेलीकास्ट होने वाला वीकेंड का वार एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. दरअसल, इस बार शो में पति पत्नी और वो की स्टारकास्ट कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचेंगे. तीनों स्टार्स सलमान खान के साथ मस्ती करने के साथ बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री करके कंटेस्टेंट्स को मजेदार टास्क भी देंगे.
टास्क में अनन्या, भूमि और कार्तिक किन्हीं दो कंटेस्टेंट्स को एक साथ बुलाएंगे और उन्हें एक टाइटल देंगे. दोनों कंटेस्टेंट्स को आपसी सहमति के साथ किसी एक घरवाले को एक वो टाइटल देना होगा. जिस कंटेस्टेंट्स को टाइटल दिया जाएगा उसे अपना मुंह ब्लैक इंक में डालकर काला करना होगा.
बिग बॉस के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि पति पत्नी और वो की कास्ट असीम और सिद्धार्थ शुक्ला को एक साथ बुलाते हैं और उनसे पूछते हैं कि कौन है वो कंटेस्टेंट जो गद्दार साबित हो सकता है?