दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 13 : रश्मि-शहनाज में हुई लड़ाई, हिंदुस्तानी भाऊ के छूने को लेकर बना मसला... - हिंदुस्तानी भाऊ पर लगे अरोप

बिग बॉस 13 के कल के एपिसोड में इस बार हिंदुस्तानी भाऊ ने शहनाज गिल को हटाने की कोशिश की. वहीं, इस लड़ाई में माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती नजर आईं.

Bigg Boss 13: Rashami Desai fights with Shehnaaz as she blames Hindustani Bhau of touching her in a wrong way
Bigg Boss 13: Rashami Desai fights with Shehnaaz as she blames Hindustani Bhau of touching her in a wrong way

By

Published : Nov 29, 2019, 1:48 PM IST

मुंबई : बिग बॉस में आये दिन किसी न किसी वजह से लड़ाई होती रहती है. बात चाहें फ्रेंडशिप की हो या फिर किसी टास्क की सभी एक दूसरे से लड़ने को तैयार रहते हैं. कल के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, कल टास्क के दौरान हिंदुस्तानी भाऊ ने शहनाज गिल को हटाने की कोशिश की.



दिलचस्प यह है कि जहां मामला हिंदुस्तानी भाऊ और शहनाज गिल के बीच का था, वहीं इस लड़ाई में माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती नजर आईं. लग्जरी टास्क के दौरान घर को दो टीमों के बीच बांट दिया गया था.



एक टीम में शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा और आरती सिंह थे जबकि दूसरी टीम में विशाल आदित्य सिंह, हिंदुस्तानी भाऊ, आसिम रियाज, शेफाली जरीवाला और रश्मि देसाई थे.



बिग बॉस में लग्जरी टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला ने कुछ एल्फाबेट्स को अपने नीचे छिपा लिया और घर के सारे सदस्य उन पर टूट पड़े. शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को बचाने की कोशिश करने लगीं तो हिंदुस्तानी भाई ने उन्हें गुदगुदी करने की कोशिश की ताकि वह हट सकें.

पढ़ें- बिग बॉस 13: एक बार फिर धुआं हुआ रश्मि-सिद्धार्थ का रोमांस



शहनाज गिल ने हिंदुस्तानी भाऊ को चेतावनी दी कि उन्हें दर्द हो रहा है मत करें. इस पर माहिरा शर्मा बीच में आज ती हैं और कहती हैं कि तू भाऊ को साफ क्यों नहीं कह देती कि उनका छूना तुझे अच्छा नहीं लग रहा है. शहनाज गिल इतना ही कहती है कि भाऊ को ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि सिद्धार्थ के लगी हुई थी. हालांकि शहनाज गिल छूने को लेकर कुछ नहीं कहती है.



लेकिन माहिरा शर्मा को चिल्लाते देख बीच में रश्मि देसाई भी कूद पड़ती हैं और वह भाऊ को समझाती हैं कि माहिरा और शहनाज का मतलब गलत तरीके से छूने को लेकर है. हालांकि भाऊ को उस समय बात समझ नहीं आती है. लेकिन बाद में हिंदुस्तानी भाऊ को समझाने लगती हैं तो वह शहनाज से बात करने लगते हैं. इसके बाद शहनाज और रश्मि देसाई में जबरदस्त कहासुनी हो जाती है.

इसे देखकर सिद्धार्थ शुक्ला भी रश्मि को चुप कराते हैं और भाऊ को समझाते हैं कि उनके बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन रश्मि देसाई इस मामले को भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करती नजर आती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details