मुंबई :टीवी के पॉपलुर शो बिग बॉस 13 में वीकेंड का वार एपिसोड हर बार की तरह काफी एंटरटेनिंग और शॉकिंग रहा. सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को मजेदार टास्क देने के साथ उनकी क्लास भी लगाई. वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को दर्शकों के सबसे कम वोट मिले हैं. सलमान खान इस बात को लेकर माहिरा शर्मा से मजे लेते हुए भी नजर आए.
ऑडियंस से सबसे कम वोट मिलने की वजह से पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा काफी शॉक्ड होने के साथ निराश भी नजर आए. पारस को यह यकीन नहीं हुआ कि उन्हें ऑडियंस से सबसे कम वोट मिले हैं. गुस्सा में पारस शो के बारे में कुछ आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए सुने गए. पारस ने कहा- लानत है शो पर.
इसके बाद पारस ने कहा कि जो कंटेस्टेंट्स शो में अपना बेस्ट कर रहे हैं और हर चीज में एक्टिवली पार्टिसिपेट कर रहे हैं उन्हें ही अगर सबसे कम वोट मिल रहे हैं तो सब कुछ करना बेकार है.