दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 13 : इस वजह से बिग बॉस पर भड़के पारस, कहां- 'लानत है शो पर' - लानत है शो पर

इस बार के एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को दर्शकों के सबसे कम वोट्स मिले हैं. सलमान खान इस बात को लेकर माहिरा शर्मा से मजे लेते हुए भी नजर आए.

Bigg Boss 13: Paras Chhabra disrespects the show after being in bottom two; Says, "Laanat hai show pe"
Bigg Boss 13: Paras Chhabra disrespects the show after being in bottom two; Says, "Laanat hai show pe"

By

Published : Dec 1, 2019, 5:28 PM IST

मुंबई :टीवी के पॉपलुर शो बिग बॉस 13 में वीकेंड का वार एपिसोड हर बार की तरह काफी एंटरटेनिंग और शॉकिंग रहा. सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को मजेदार टास्क देने के साथ उनकी क्लास भी लगाई. वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को दर्शकों के सबसे कम वोट मिले हैं. सलमान खान इस बात को लेकर माहिरा शर्मा से मजे लेते हुए भी नजर आए.

ऑडियंस से सबसे कम वोट मिलने की वजह से पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा काफी शॉक्ड होने के साथ निराश भी नजर आए. पारस को यह यकीन नहीं हुआ कि उन्हें ऑडियंस से सबसे कम वोट मिले हैं. गुस्सा में पारस शो के बारे में कुछ आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए सुने गए. पारस ने कहा- लानत है शो पर.

इसके बाद पारस ने कहा कि जो कंटेस्टेंट्स शो में अपना बेस्ट कर रहे हैं और हर चीज में एक्टिवली पार्टिसिपेट कर रहे हैं उन्हें ही अगर सबसे कम वोट मिल रहे हैं तो सब कुछ करना बेकार है.

पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-असीम ने शहनाज को दिया 'गद्दार' का टैग

पारस हिंदुस्तानी भाऊ और आरती सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि जो लोग शो में कुछ नहीं कर रहे हैं उन्हें वोट्स मिल रहे हैं. पारस की इन बातों से नाराज आरती हिमांशी खुराना और असीम से पारस के खराब बिहेवियर के बारे में बात करती हैं. आरती कहती हैं कि पारस को शो का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उसे यहां आने का मौका मिला है. आरती आगे कहती हैं कि शो के मेकर्स और शो का शुक्रगुजार होने के बजाए पारस शो पर ही सवाल उठा रहा है.

वहीं, माहिरा शर्मा भी कम वोट्स मिलने की वजह से दुखी नजर आईं. सलमान खान से बात करते हुए माहिरा ने कहा कि जब वो चुप रहती थीं तो लोग उन्हें कमजोर मानते थे और अब जब उन्होंने बोलना शुरू कर दिया है तो लोग उन्हें बदतमीज कहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details