मुंबई: 'बिग बॉस 13' के प्रतियोगी हिंदुस्तानी भाऊ की पत्नी अश्विनी ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ दिए गए गलत बयानों को लेकर यहां खार पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दी है.
पढ़ें: बिग बॉस 13 : असीम संग दोस्ती पर सवाल उठाने पर भड़कीं शेफाली
24 नवंबर को लिखे गए हस्तलिखित पत्र में लिखा है कि 'हिंदुस्तानी भाऊ के खिलाफ कई गलत और नकली संदेश, बयान, वीडियो बनाए गए हैं. लोग खुद को परिवार के सदस्यों के रूप में संबोधित कर रहे हैं, खुद को भाइयों, चाची के रूप में उल्लेख कर रहे हैं, उनके लिए कोई नहीं है. हमारे परिवार में मेरी मां भी शामिल है.'