मुंबई: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के मेजबान सुपरस्टार सलमान खान ने पंजाबी गायिका हिमांशी खुराना का अपने प्रेमी चाओ के साथ ब्रेकअप के पीछे की वजह होने के चलते प्रतियोगी असीम रियाज की जमकर क्लास लगाई और ऐसा लगता है कि असीम को फटकार लगाए जाने की यह बात हिमांशी को रास नहीं आई, क्योंकि सोशल मीडिया पर उन्हें असीम का बचाव करते हुए देखा गया.
पढ़ें: 'लव आज कल 2' : रघु बने दिखे कार्तिक, सलमान को किया कॉपी
'बिग बॉस 13' की पूर्व प्रतिभागी हिमांशी ने ट्वीट किया, 'मेरी निजी जिंदगी को आंकने का अधिकार किसी को नहीं है. इन सबसे होकर गुजरने वाली मैं हूं. ना असीम गलत है ना चाओ ना मैं, सिचुएशन ही ऐसी है..ऐसा सबकी जिंदगी में अप डाउन आता है, बस हमारा लोगों के सामने है इसलिए इतना बवाल हो रहा है.'
इस रिएलिटी टीवी शो के हालिया सीजन में हिमांशी और असीम एक-दूसरे के करीब आए और असीम ने उनसे अपने प्यार का इजहार किया, हालांकि वह अपने प्रेमी चाओ के साथ पहले से ही रिश्ते में थीं.