मुंबई : बिग बॉस में इन दिनों धमाकेदार ड्रामा देखने को मिल रहा है. वीकेंड का वार में सलमान खान ने सबके सामने अरहान खान को बेनकाब किया. अरहान खान की सच्चाई सामने आने के बाद बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स समेत फैंस के बीच भी हड़कंप मच गया है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर रश्मि देसाई पर हुआ.
अरहान पर आंखें बंद करके भरोसा करने वाली रश्मि अरहान की शादी और बच्चे के बारे में इतना बड़ा सच जानकर टूट गई हैं. शो में रश्मि फूट-फूटकर रोईं. रश्मि को टूटा देख सलमान खान बिग बॉस के घर में जाकर उन्हें संभालेंगे और उन्हें समझाएंगे.
अरहान खान की सच्चाई जानकर रश्मि का ब्रेकडाउन देखकर फैन्स काफी निराश हैं और रश्मि के लिए अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स रश्मि को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने के लिए कह रहे हैं.