मुंबई :टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस अपने टास्क और कंटेस्टेंट के बीच झगड़े को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है. अब शो से एक बड़ी खबर सामने आई है. बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान कंटेस्टेंट देवोलीना को कमर में चोट लग गई थी. उनके इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल से डॉक्टर को बुलाना पड़ा.
स्पॉटबॉय के मुताबिक, देवोलीना को चोट इतनी तेज लगी थी कि इलाज के लिए नानावटी अस्पताल से डॉक्टर को भी कॉल किया गया था. डॉक्टर ने बताया कि देवोलीना को बिग बॉस के टास्क के दौरान ये चोट लगी थी.
देवोलीना की जांच के लिए नानावटी अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक मिहिर बपत को बुलाया गया था. डॉक्टर ने स्वीकार किया कि शो से उन्हें देवोलीना के चेकअप के लिए कॉन्टैक्ट किया गया था. डॉक्टर ने कहा, मैंने उनसे परेशानी ज्यादा होने पर कॉल करने के लिए कहा था, लेकिन उसके बाद मुझे कोई कॉल नहीं किया गया, इसलिए अब मुझे लगता है कि उनकी तबीयत ठीक हो गई होगी और देवोलीना अब बिल्कुल ठीक हैं.