मुंबई: बिग बॉस 13 के घर में रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड बेहद खास था, जहां सलमान खान घरवालों के बिहेवियर को लेकर उनकी क्लास लेते दिखाई दिए. वहीं सोमवार शुरू होते ही एक बार फिर से घर का माहौल गर्म होता दिखाई देगा.
पढ़ें: मैं कलाकारों को प्रतिभा देख कास्ट करती हूं : अश्विनी अय्यर
लंबे समय से सिद्धार्थ शुक्ला का गुस्सा घर में दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन आज आने वाले एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज फिर से एंग्री यंगमैन की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
बिग बॉस 13 के घर में शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा, जहां घरवालों को झगड़ा देखने को नहीं मिलता होगा.
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 13 का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज एक-दूसरे के साथ लड़ते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, बिग बॉस के घर में टास्क चल रहा है और इसका संचालन आसिम रियाज कर रहे हैं. आसिम से बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला कहते है कि विशाल घोड़े से उतर गए हैं.
आसिम जवाब देते हुए कहते है कि नहीं उतरा है. मैं संचालक हूं मैंने नहीं देखा हैं. इसके बाद दोनों एक दूसरे से जमकर लड़ाई करते दिखाई देते हैं. लड़ाई के दौरान आसिम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला को ये भी कहते हुए दिखाई देते है कि 'आंखें मत दिखा... आंखें नोच लूंगा...' लड़ाई के दौरान आसिम से सिद्धार्थ को धक्का लग जाता है, जिस पर सिद्धार्थ काफी भड़क जाते हैं और कहते हैं- तूने धक्का कैसे मारा.
बाद में सिद्धार्थ पारस से कहते हैं कि अगर वो घोड़े से उतरकर भी नहीं उतरा तो अब ये टास्क कोई भी नहीं करेगा.
आपको बता दें कि, इससे पहले माहिरा और रश्मि के बीच कैट फाइट देखने को मिल चुकी है. ये एपिसोड आज प्रसारित होगा.