दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'Dream Girl' : सीता, द्रौपदी, राधा की भूमिका निभाएंगे आयुष्मान !.... - आयुष्मान खुराना

डायरेक्टर राज शांडिल्य का कहना है कि उनकी निर्देशन की पहली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' एक प्यारी सी सरल कॉमेडी है जिसमें आयुष्मान खुराना को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है जो सीता, द्रौपदी और राधा जैसे महिला पात्रों के रूप में तैयार है.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : May 3, 2019, 7:59 AM IST

मुंबई : आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ड्रीम गर्ल की शूटिंग में बिजी हैं. अगर बात की जाए तो उनकी पिछली दो फिल्में अंधाधुन और बधाई हो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. जिसमें उनके अनोखे अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया था. अब एक बार फिर इस फिल्म में अपने किरदार से आयुष्मान अपने फैंस का दिल चुराने आ रहे हैं.

जी हां!....आयुष्मान "ड्रीम गर्ल" में साड़ी पहने हुए नजर आएंगे. दरअसल, ऐसा बताया जा रहा है कि वे इस फिल्म में एक लड़की का रोल प्ले करेंगे. एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने बताया कि वो लोगों की मदद से साड़ी पहन पाते थे.

आयुष्मान ने अपने कैरेक्टर का खुलासा करते हुए बताया- ''फिल्म की कहानी एक लड़के की है, जो हमेशा साड़ी पहने रहता है. साड़ी पहनना आसान नहीं है बहुत कठिन है. इस दौरान तीन लोग मुझे साड़ी पहनने में मदद करते थे. लेकिन मुझे इस दौरान बहुत मजा आया. हमने मथुरा और फरीदाबाद में इस फिल्म की शूटिंग की है. इस फिल्म में दो तरह के लहजे में डायलॉग बोलता हुआ नजर आऊंगा क्योंकि दोनों शहरों की भाषा में काफी फर्क है.''

ड्रीम गर्ल का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं. यह उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है. डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म में आयुष्मान उस व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे जो रामायण की सीता, महाभारत की द्रोपदी और कृष्णा लीला की राधा जैसे फीमेल कैरेक्टर का रोल प्ले करता है.

गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म में अपने किरदार का एक लुक शेयर किया था. जिसमें वे साड़ी, हाथों में चूड़िया और पैरों में चप्पल पहने हुए नजर आए थे. उनके पीछे एक जीवन मरण की दुकान भी नजर आई थी और रामलीला समिति का मंदिर भी दिखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details