दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ की मराठी फिल्म 1 मई को डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार - अमिताभ मराठी फिल्म डिजिटल प्रीमियर

अक्षय बर्दापुरकर द्वारा निर्मित और मिलिंद लेले द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म 'ए बी आणि सी डी' में विक्रम गोखले भी हैं. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर महाराष्ट्र दिवस के दिन रिलीज होगी.

Big B's Marathi film May 1
Big B's Marathi film May 1

By

Published : Apr 22, 2020, 5:27 PM IST

मुंबई: अमिताभ बच्चन की मराठी फिल्म 'ए बी आणि सी डी' ऐसे समय में रिलीज हुई थी, जब कोरोनावायरस ने भारत में असर दिखाना शुरू कर दिया था, जिसके कारण सिनेमाघरों को बंद करना पड़ गया. अब फिल्म एक मई को डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है.

अक्षय बर्दापुरकर द्वारा निर्मित और मिलिंद लेले द्वारा निर्देशित फिल्म में विक्रम गोखले भी हैं.

फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर महाराष्ट्र दिवस के दिन रिलीज होगी.

बर्दापुरकर ने डिजिटल प्रीमियर के बारे में कहा, "मौजूदा हालात में लोगों की सुरक्षा और सेहत सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. इसलिए स्ट्रीमिंग पार्टनर अमेजन प्राइम वीडियो के साथ इस खूबसूरत फिल्म का डिजिटल रूप से डेब्यू करना उचित है.

Read More: जब अमिताभ को मिला था मुहम्मद अली संग काम करने का मौका

उन्होंने आगे कहा, 'प्राइम वीडियो के सहयोग से, हम कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में हमारे सभी फ्रंटलाइन नायकों के लिए महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस पर फिल्म को रिलीज करने के लिए रोमांचित हैं. यह हमारी ओर से विशाल प्रयास को विनम्र श्रद्धांजलि है जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा."

'ए बी आणि सी डी' दो स्कूली दोस्तों अमिताभ और विक्रम गोखले की कहानी है, जो एक जन्मदिन पार्टी में लगभग 70 साल बाद मिलते हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details