बर्थडे के खास वीडियो में बिग बी का 'चेहरे' लुक आया सामने - amitabh birthday celebration
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनकी आगामी फिल्म के निर्माता आनंद पंडित ने अभिनेता के लिए एक खास वीडियो साझा किया. जिसमें उनके किरदार की झलक नजर आई.
मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 77 साल के हो जाएंगे. इस मौके पर प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने अभिनेता को एक विशेष वीडियो के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
बिग बी की आगामी फिल्म 'चेहरे' के निर्माता पंडित ने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अपने ट्विटर पर एक वीडियो कोलाज अपलोड किया, जो स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन द्वारा चित्रित कम से कम सौ यादगार पात्रों की तस्वीरों से बना है.
वीडियो के अंत में कई फोटोज से बिग बी की आगामी फिल्म 'चेहरे' से उनके किरदार का लुक बनते हुए नजर आ रहा है.
वीडियो में लिखा हुआ है, 'ज़मीन, आसमान, उजाले, अंधेरे, ज़िंदा रहेंगे..जिस्म चले जाएंगे लेकिन 'चेहरे' जिंदा रहेंगे.'