मुंबईः बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन जो कि लगातार प्रोजेक्ट्स में बिजी हो सकते हैं, मुंबई एयरपोर्ट पर 'झुंड' के कुछ आखिरी सीन्स शूट करने के लिए जाते हुए स्पॉट हुए.
बिग-बी ने खत्म की 'झुंड' की शूटिंग! - big b leaving for jhund last shots shoot
मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म 'झुंड' की शूटिंग के आखिरी शॉट्स को शूट करने के लिए जाते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.
![बिग-बी ने खत्म की 'झुंड' की शूटिंग!](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4306274-478-4306274-1567321045978.jpg)
big b
शहशांह एक्टर ने एयरपोर्ट से अपने ट्वीटर हैंडल पोस्ट किया जिसमें लिखा था, "एक और खत्म करने की ओर.. आज रात झुंड के आखिरी शॉट्स."
पढ़ें- अमिताभ बच्चन को कास्ट करेंगे अमेज़ॅन प्राइम
तस्वीर में 76 वर्षीय वेटरन एक्टर स्पोर्टिंग कैजुअल पहने नजर आ सकते हैं और उसके साथ मैंचिंग वाईट शूज उनपर काफी फब रहे थे.फिल्म झुंड से 'सैराट' के डायरेक्टर नागराज मंजुले का बॉलीवुड में डायरेक्टोरियल डेब्यू है.फिल्म में पहली बार मंजुले और बिग-बी एक साथ कोलैब करेंगे. सीनियर बच्चन ने फिल्म के लिए दिसंबर 2018 में शूटिंग शुरू की थी.रिपोर्टों के अनुसार फिल्म विजय बारसे के जीवन पर आधारित है, जो कि एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स कोच और एक एनजीओ जिसका नाम स्लम सॉकर इन नागपुर, उसके संस्थापक हैं.जनवरी में बिग-बी ने एक दिल लुभाने वाली पोस्ट के साथ फिल्म के शूट की रैप अप की जानकारी दी थी. बिग बी ने पोस्ट में लिखा था, "जैसे कि एक खत्म कर चुके हैं और निकलने की तैयारी में हैं.. इमोशन्स झलक रहे हैं.. शुक्रिया झुंड."फिल्म में सैराट के लीड एक्टर्स रिंकू राजगुरू और आकाश थोसार भी नजर आएंगे.अपकमिंग फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं नागराज, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हिरेमाथ और सविता राज हिरेमाथ.फिल्म इसी साल 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए शेड्यूल्ड है.इस दौरान, अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में रनबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे.Last Updated : Sep 29, 2019, 1:33 AM IST