मुंबईः मेगास्टार अमिताभ बच्चन जो कि मुंबई के नानावती अस्पताल से शुक्रवार को डिस्चार्ज हुए हैं उन्होंने अपने फैंस से सोशल मीडिया पर उनके सोने की आदत के बारे में सवाल पूछा है.
बिग बी ने ट्वीट में सवाल पूछा, 'कैसे सोते हैं आप ? करवट लेकर , या पीठ पे ? कहते हैं राजा और योद्धा पीठ पे सोते हैं ; क्यूँ की वे निडर , निर्भय होते हैं ... 💕'
बिग बी हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, टवीट कर पूछा नींद के बारे में सवाल - बिग बी
मेगास्टर अमिताभ बच्चन ने अपने रूटीन चेकअप से वापस आकर अपने फैंस से उनकी सोने की आदत के बारे में सवाल किया.
पढ़ें- अमिताभ को अस्पताल से मिली छुट्टी, इस वजह से हुए थे एडमिट
अभिनेता ने अपने ब्लॉग के जरिए भी अपने फैंस को अपनी सेहत के बारे में सूचना दी.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'आप प्रोफेशनल डॉक्यूमेंटेशन के कोड को न तोड़ें. किसी की सेहत की बारे में सूचना उसका निजी अधिकार है. यह उत्पीड़न है और इसका व्यवसायीकरण करना सामाजिक दायित्वों के खिलाफ. इसका सम्मान करें जो इसे समझे. दुनिया में सबकुछ बेचने के लिए नहीं है.'
बिग बी मंगलवार को उनके प्रसारित हो रहे टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग रोक दी है.
अगर बिग बी की फिल्मों की बात करें तो मेगास्टार अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो सिताबो' में नजर आने वाले हैं.