मुंबई: अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने उन सभी प्रशंसकों और शुभ चिंतकों को शुक्रिया कहा है, जो पिछले शनिवार को कोविड-19 से उनके संक्रमित होने के बाद से उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरंतर दुआएं मांग रहे हैं.
पिछले सप्ताहांत को कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिग बी सहित उनके बेटे अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन और उनकी पोती को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए अमिताभ ने कहा कि अस्पताल के प्रतिबंधात्मक प्रोटोकॉल की वजह से हर एक को व्यक्तिगत तौर पर जवाब देना संभव नहीं है.