मुंबई : रविवार को पूरा देश जनता कर्फ्यू के चलते बंद रहा. कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों को घर में रहने को कहा था और शाम 5 बजे जनता ने डॉक्टरों समेत अन्य कोरोना कमांडोज का ताली बजाकर शुक्रिया अदा किया. इसमें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी परिवार समेत शामिल हुए.
अब जब ताली बजाने के पीछे के लॉजिक की जांच पड़ताल की गई तो सोशल मीडिया पर ये खबर चल पड़ी कि ताली बजाने से कोरोना वायरस खत्म होता है. इसीलिए पीएम ने ताली बजाने को कहा था.
अब ये खबर थी गलत, लेकिन अमिताभ बच्चन ने इसके फेक होने पर ध्यान ना देते हुए और इसके पीछे की सच्चाई जाने बिना ही इसे प्रशंसकों के लिए शेयर कर दिया.
अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक सलाह दी गई है. 22 मार्च अमावस यानी महीने की सबसे काली रात है. इसमें वायरस, बैक्टीरिया, बुरी और काली शक्तियां सबसे ज्यादा ताकतवर होती हैं. शंख बजाने से वायरस कमजोर पड़ता है और कम होता है. चांद रेवती नक्षत्र में जा रहा है. इससे खून का बहाव अच्छा होता है.'
इसके साथ बिग बी ने हिंदी में लिखा, 'यह मुझे किसी ने भेजा था. नहीं पता कितना सच है.'