दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'अर्थ आवर' के बाद बिग बी निराश, बोले - 'दुख है... कि बहुतों ने नहीं देखा' - बॉलीवुड सेलेब्स अर्थ आवर

बीते दिन बॉलीवुड सेलेब्स ने लोगों से 'अर्थ आवर' का निरीक्षण करने की अपील की थी. लेकिन अमिताभ बच्चन को यह देखकर निराशा हुई कि ज्यादा लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

ETVbharat
'अर्थ आवर' के लेकर बिग बी निराश, बोले - 'दुख है... कि बहुतों ने नहीं देखा'

By

Published : Mar 29, 2020, 5:25 PM IST

मुंबई : लेजेंडरी अभिनेता अमिताभ बच्चन, जिन्होंने शनिवार को 'अर्थ आवर' का निरीक्षण किया. उन्होंने अपनी निराशा जाहिर की क्योंकि बहुत से लोगों ने लाइट्स को बंद करके इस प्राकृतिक घटना का अनुभव नहीं किया.

77 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर पोस्ट लिखते हुए अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि लोगों ने एकता के प्रतीक के रुप में रात 8:30 से 9:30 के बीच लाइटें बंद नहीं की और क्लाइमेट चेंज के प्रति जागरुकता फैलाने से चूक गए.

ट्वीट में बच्चन ने लिखा, 'अर्थ आवर', आज रात 8:30 से 9:30 से लाइट्स बंद करनी थी... बस अभी इसका निरीक्षण करके आपके पास आया हूं.. दुख है, मैंने अपनी खिड़की से देखा, इसका निरीक्षण करने के लिए काफी लोग नहीं थे.'

पढ़ें- कोरोना वायरस : बिग बी ने मुश्किल वक्त में खुद को बचाने के लिए दिया यह संदेश

जूनियर बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर 'अर्थ आवर' की तस्वीर साझा की, जिसमें घुप्प अंधेरे में छोटे से चांद की झलक है.

निर्देशिका जोया अख्तर ने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी साझा की, जिसमें 47 वर्षीय फिल्म निर्माता को अंधेरे में रेड-लाइट फ्रेम वाला चश्मा पहने देखा जा सकता है.

इससे पहले दीया मिर्जा, रणदीप हुड्डा, सोनाक्षी सिन्हा, भूमि पेडनेकर समेत अन्य सेलेब्स ने लोगों से सोशल मीडिया के जरिए 'अर्थ आवर' का निरीक्षण करने की अपील की थी.

'अर्थ आवर' एक सालाना रिवाज है जिसके तहत दुनियाभर में लोग लाइट्स बंद करके क्लाइमेट चेंज और प्रकृति के प्रति जागरुकता फैलाने में शामिल होते हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details