दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बी ने कविता लिखकर की नागरिकों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान नागरिकों से सहयोग करने की अपील करते हुए एक कविता लिखी है.

amitabh bachchan writes a poem for lockdown
amitabh bachchan writes a poem for lockdown

By

Published : Mar 25, 2020, 3:34 PM IST

मुंबई : पूरी दुनिया पर इन दिनों कोरोना वायरस का खतरा मंड रहा है. भारत में COVID 19 महामारी को और अधिक फैलने से रोकने के लिए मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की. बॉलीवुड के कई सितारे इस लॉकडाउन का समर्थन करते नजर आए और सुरक्षा के लिहाज से सभी से घरों में रहने की अपील की. इसी कड़ी में अमिताभ भी एक कविता लिख लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील करते दिखाई दिए.

बुधवार के दिन महानायक ने अपने ब्लॉग पर एक कविता साझा की. अपनी एक तस्वीर (जिसमें अभिनेता हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं) शेयर कर एक्टर ने लिखा, ''हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का , सदा तुम और हम, ये बंदिश जो लगी है, जीवदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित Corona दफ़नाएगी ” !!! ~ अमिताभ बच्चन''

PC-Blog

इसके अलावा अपने ट्विटर हैंडल पर भी अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर के साथ अमिताभ ने लिखा, " समझ गया दिल ये भी अब तो समझाने से, लड़ी जाएगी ये लड़ाई अब आशियाने से, मिलकर नहीं अलग अलग लड़ना है हमें, मैं लड़ता अपने तुम लड़ो अपने ठिकाने से, घर में हो तुम इसे क़ैद न समझो मेरे यार, कट जाएंगे दिन ये तेरे मेरे मुस्कुराने से."

बता दें कि अमिताभ इससे पहली भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कोविड 19 के प्रति देश की जनता को जागरूक करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details