दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बी की नातिन नव्या हुईं ग्रेजुएट, खास अंदाज में घर पर ही मनाया जश्न - नव्या नंदा ग्रेजुएशन सेलिब्रेशन

अमिताभ बच्चन ने वीडियो साझा किया जिसमें उनकी नातिन नव्या नंदा अपनी ग्रेजुएशन सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि, लॉकडाउन की वजह से यात्रा और सेरेमनी कैंसिल हो गए फिर भी नव्या ने कैप और गाउन पहनकर तस्वीरें खिंचवाई.

Amitabh bachchan navya nanda, ETVbharat
बिग बी की नातिन नव्या हुईं ग्रेजुएट, खास अंदाज में घर पर ही मनाया जश्न

By

Published : May 7, 2020, 7:40 AM IST

Updated : May 7, 2020, 10:29 AM IST

मुंबईः सदी के महायनाक अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा अब ग्रेजुएट हो गई हैं. लॉकडाउन के दौरान ग्रेजुएशन पास करने वालीं नव्या का जश्न भी अनोखा था.

बिग ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी और कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिसमें नव्या दीक्षांत समारोह (Convocation) के हिसाब से तैयार होकर फोटोशूट करा रही हैं.

हालांकि, यह अनोखा सेलिब्रेशन लॉकडाउन की वजह से घर पर ही किया गया.

बिग बी ने स्लोमोशन वीडियो पोस्ट किया जिसमें नव्या ग्रेजुएशन कैप और चोगा पहने खूबसूरत अंदाज दिखा रही हैं. इस वीडियो के साथ बिग बी ने लिखा, 'नातिन नव्या ... ग्रेजुएशन डे .. न्यूयॉर्क में कॉलेज से ग्रेजुएट .. कोरोना की वजह से यात्रा और सेरेमनी कैंसिल ... लेकिन वह गाउन और कैप (टोपी) पहनना चाहती थी, घर पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें.. पॉजिटिव और हैप्पी एटिट्यूड.'

इसके बाद सीनियर बच्चन ने एक और पोस्ट किया जसमें उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा की. इन तस्वीरों में नातिन नव्या अपनी ग्रेजुएशन सेलिब्रेशन ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ में उनकी मां और बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन भी हैं.

पढ़ें- पाउलो कोएल्हो को पसंद आई शाहरुख की फिल्म 'कामयाब'

श्वेता बच्चन ने भी अपनी बेटी के खास दिन पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए मुबारकबाद पेश की और भावुक नोट लिखा.

Last Updated : May 7, 2020, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details