अमिताभ ने शेयर किया ऐसा जोक, आपको आ जाएगी बचपन की याद - अमिताभ जोक
बिग बी ने ट्विटर पर जोक के स्क्रीनशॉट को साझा किया. जिसे उनके फैंस द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है.
Big B post joke for 3G and 4G connection
:मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने 3जी, 4जी कनेक्शन पर मजाक करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि 3जी, 4जी नहीं, केवल गुरुजी और पिताजी.
बिग बी ने लिखा, "हमारे समय में 3जी, 4जी, 5जी नहीं होते थे..सिर्फ गुरुजी, पिताजी, माताजी होते थे.. एक ही थप्पड़ में नेटवर्क आ जाता था."
ट्विटर पर जोक के स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "यह उचित हो सकता है."
Last Updated : Oct 2, 2019, 5:18 PM IST