दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बी ने आराध्या, ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ रिकॉर्ड किया गाना - अमिताभ बच्चन रिकॉडिर्ंग सेशन

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वह अपने फैन्स के लिए कुछ नया पोस्ट करते रहते हैं. आज उन्होंने बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या संग फोटो शेयर की है. फोटो किसी रिकॉर्डिंग सेशन की है.

Big B makes music with Aaradhya, Aishwarya and Abhishek
बिग बी ने आराध्या, ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ रिकॉर्ड किया गाना

By

Published : Dec 31, 2020, 5:24 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज अपने रिकॉर्डिंग सेशन से एक तस्वीर को ट्वीट किया, जिसमें वह अपने बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या संग नजर आ रहे हैं.

एक तस्वीर में वह अपनी पोती आराध्या के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में आराध्या के माता-पिता यानी कि ऐश्वर्या और अभिषेक, अमिताभ बच्चन के साथ अपनी बेटी की रिकॉर्डिंग को लेकर काफी खुश और रोमांचक दिखाई पड़ रहे हैं.

तस्वीर के साथ बिग बी ने लिखा, 'जब दादा और पोती स्टूडियो में माइक के सामने आकर म्यूजिक बनाते हैं.'

पढ़ें : एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचेंगी

परिवार के साथ रिकॉर्डिंग रूम में साझा की गई तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, 'और जश्न की शुरुआत होती है, लेकिन किस बात के लिए. यह बस एक अगला दिन है, अगला साल है. कौन सी बड़ी बात है. बेहतर हो कि परिवार के साथ म्यूजिक बनाया जाए."

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details