मुंबई : हाल ही में अपने एकलगाने 'यादें' का अनावरण करने वाले दिवंगत संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से इस गीत के लिए प्रशंसापाकर बेहद खुश हैं.
अपने ट्विटर हैंडल पर बिग बी ने लिखा, "पिता के पद्चिह्नों का अनुसरण करनेवाला बेटा, प्यार और यादों को सहेजती हैशटैगयादें.
इन कोशिश के समय में आशा के साथ एक ऐसा गीत जो दूरी और अलगाव की याद दिलाता है, हालांकि जब कोई आपके लिए सबकुछ होता है तो यह दूरी और अलगाव मायने नहीं रखते हैं."