मुंबईः 19 अगस्त को अमिताभ बच्चन टेलीविजन के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन में बतौर होस्ट टीवी के पर्दे पर वापस आ रहे हैं. लेटेस्ट सीजन के ट्रेलर लॉन्च पर, बिग-बी ने कहा कि बच्चन्स घर पर केबीसी खेलना बहुत पसंद करते हैं लेकिन उन्हें शो से दूर रखना पड़ता है.
बिग-बी रखते हैं अपने परिवार को 'KBC' से दूर, मगर क्यों?
"नमस्कार देवियों और सज्जनों", बिग-बी वापस आ रहे हैं अपने एनर्जेटिक अंदाज में लेकर आपके लिए 'केबीसी 11'. लेकिन पूरी देश को 'केबीसी' खिलाने वाले मेगास्टार को अपने ही परिवार को शो से दूर रखना पड़ता है. मगर क्यों?
प्रेसर देने पर, सीनियर बच्चन ने खुलासा कियाः उनके शो की वफादार दर्शक घर वापस आ गईं हैं जो कोई और नहीं उनकी पत्नी जया बच्चन हैं.
ट्रेलर लॉन्च के दौरान मेगास्टार ने कहा, "मेरे परिवार में हर कोई केबीसी देखता है, लेकिन जया रेगुलर शो देखती हैं. चाहे कोई भी काम हो, लेकिन जब शो स्टार्ट होता है तो वह टीवी के सामने बैठ जाती हैं. मैं उन्हें इस बात के लिए पब्लिक्ली थैंक्स करना चाहता हूं."
पढ़ें- केबीसी में कुछ ऐसा होगा अमिताभ का स्टाइल!
साथ में बिग बी ने जोड़ा, जबकि पूरा परिवार-- जिन्में बेटी श्वेता बच्चन-नंदा और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन-- शो को पसंद करता है, वे शो में चैनल के कुछ नियमों की वजह से हिस्सा नहीं ले सकते हैं.