दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बी ने एक बार फिर शुरू की केबीसी की शूटिंग - amitabh bachchan blog

अमिताभ बच्चन कुछ ही दिन पहले कोरोना वायरस से जंग जीतकर हॉस्पिटल से घर गए हैं. अब वह अपने काम पर भी लौटने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. आने वाले दिनों में जह जल्द ही रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे.

Big B gears up to resume KBC shoot
बिग बी ने एक बार फिर शुरू की केबीसी की शूटिंग

By

Published : Aug 21, 2020, 1:20 PM IST

मुंबई : कोविड-19 से उबरकर अस्पताल से वापस आने के बाद अमिताभ बच्चन लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के अगले सीजन की शूटिंग करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

उन्होंने अपने ब्लॉग में इस बात का खुलासा किया कि सभी सुरक्षा उपायों के साथ वह 'केबीसी' की शूटिंग की तैयारियों में जुटे हैं.

उन्होंने लिखा, "'केबीसी' के प्रोमो की शूटिंग शुरू करने के लिए काफी सारी तैयारियां की गई हैं और अधिकतम सुरक्षा उपायों के साथ इसे कैसे किया जाना है इसके लिए 'केबीसी' के अपने खुद के प्रोटोकॉल हैं. जिंदगी पहले की तरह तो अब नहीं होगी..शायद..महामारी के इस दौर में हमें ऐसे ही रहना है."

इससे पहले मई में लॉकडाउन के बीच बिग बी ने 'केबीसी' के अगले सीजन के लिए शूटिंग की शुरूआत की थी जिस पर सुरक्षा की दृष्टि से सवाल उठाए गए थे.

पढ़ें : ऋतिक संग अपने रिश्ते पर ट्वीट कर ट्रोल हुईं कंगना रनौत

मुद्दे पर अपनी सफाई देते हुए उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा था, "हां, मैंने काम किया है. इससे परेशानी है, तो इसे अपने तक ही सीमित रखें. लॉकडाउन की इस परिस्थिति में यहां कुछ कहने की कोशिश न करें. जितना संभव हो सके, पर्याप्त मात्रा में सावधानियां बरती गईं. दो दिन के काम को एक ही दिन में निबटा लिया गया. शाम के छह बजे काम शुरू किया गया है और कुछ ही देर में खत्म कर लिया गया है."

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details