मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर कलाकार ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. जिससे उनके फैंस और परिवार सदमे में है. पूरे देश में इस खबर से शोक की लहर है.
ऐसे में अमिताभ बच्चन ने ऋषि को याद करते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह रुंधे गले और नम आंखों से उनके साथ बिताये हुए पलों को याद कर रहे हैं.
बिग बी इस वीडियो में काफ़ी भावुक नज़र आ रहे हैं. उनकी आवाज़ में ऋषि के जाने का ग़म महसूस किया जा सकता है. वहीं यह कोशिश भी देखी जा सकती है, कहीं कैमरे के सामने आंखें छलक ना उठें. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन ऋषि के आरके स्टूडियो वाले दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि उन्होंने ऋषि कपूर को चेम्बूर में एक उर्जावान, बातूनी और चंचल नौजवान के रूप में देखा था.
बिग बी आगे कहते हैं, ऐसे कई मौक़े आये, जब मुझे राज जी (राज कपूर) केघर निमंत्रित किया गया था, लेकिन अधिकतर वह आरके स्टूडियो में मिलते थे, जहां वह बॉबी की तैयारी कर रहे थे. आरके स्टूडियो के फ़र्स्ट फ्लोर के कॉरीडोर के अंत में स्थित राज जी के मेकअप रूप में वह रिहर्सल कर रहे होते थे. अमिताभ याद करते हैं कि ऋषि कपूर की आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय से भरी चाल देखकर उन्हें उनके दादा जी पृथ्वीराज कपूर की याद आ जाती थी.
बिग बी इस वीडियो में बताते हैं कि उन्होंने ऋषि कपूर के साथ सात फ़िल्मों में काम किया और सेट पर वह किस तरह मस्ती करते थे. उनके साथ कार्डगेम खेलना सिर्फ़ गेम नहीं होता था बल्कि वह पूरी संजीदगी से इसे खेलतेथे. वीडियो के अंत में अमिताभ कहते हैं कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आख़िरी समय में उनके चेहरे पर वही सरल मुस्कान रही होगी.