दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'चेहरे' को मिली नई रिलीज डेट, 'गुलाबो सिताबो' के मेकर्स ने की थी गुजारिश - बिग बी इमरान हाश्मी स्टारर चेहरे

बिग बी और इमरान हाशमी स्टारर आगामी फिल्म 'चेहरे' के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट में 'गुलाबो सिताबो' के निर्माताओं की रिक्वेस्ट पर बदलाव कर दिया है.

ETVbharat
बिग बी, इमरान हाश्मी स्टारर 'चेहरे' को मिली नई रिलीज डेट

By

Published : Jan 21, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 8:44 PM IST

मुंबईः अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर आगामी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' को नई रिलीज डेट मिली है. फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि इसका और शूजित सिरकार की 'गुलाबो सिताबो' का बॉक्स ऑफिस क्लैश हो रहा था, जिसमें भी अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं.

इस क्लैश से बचने के लिए फिल्म की रिलीज डेट में तब्दीली की गई. पहले 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म अब 17 जुलाई को सिनेमाघरों में नजर आएगी.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म की नई रिलीज डेट साझा की है.

क्रिटिक ने मंगलवार को फिल्म की झलक शेयर करते हुए लिखा, 'नई रिलीज डेट... #चेहरे- स्टार हैं #अमिताभ बच्चन और #इमरान हाशमी- अब 17 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी... रिलीज डेट में बदलाव #गुलाबो सिताबो के निर्माताओं की रिक्वेस्ट पर किया गया है, जिसके साथ फिल्म का क्लैश हो रहा था... चेहरे पहले 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली थी.'

पढ़ें- 'झुंड' का टीजर आउट, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान

मिस्ट्री थ्रिलर की शूटिंग पिछले साल 20 दिसंबर को खत्म हो चुकी है.

सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' में कृति खरबंदा भी अहम रोल में हैं, रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी फिल्म को आनंद पंडित ने निर्मित किया है.

फिल्म में, बिग बी वकील का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, वहीं इमरान हाशमी बिजनेस टायकून का रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म में दोनों स्टार्स पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं.इनपुट्स- एएनआई
Last Updated : Feb 17, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details