दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बी रोजाना बांट रहे हैं 2 हजार खाने के पैकेट, ब्लॉग पर साझा की जानकारी - बिग बी फूड पैकेट बांटना

अपनी तरफ से लॉकडाउन के प्रभाव को कम करने के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन रोजाना करीब 2 हजार खाने के पैकेट्स जरूरतमंद परिवारों को बांट रहे हैं.

ETVbharat
बिग बी रोजाना बांट रहे हैं 2 हजार खाने के पैकेट, ब्लॉग पर साझा की जानकारी

By

Published : Apr 9, 2020, 4:37 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच यहां पूरे शहर भर में जरूरतमंदों को दोपहर और रात का भोजन उपलब्ध कराने के लिए रोजाना दो हजार भोजन के पैकेट बांट रहे हैं.

इसके अलावा बिग बी ऑल इंडिया फिल्म एम्पलाई कॉनफ्र्रिडेशन से जुड़े दैनिक वेतन भोगी मजदूरों के एक लाख परिवारों को महीने का राशन भी दे रहे हैं.

अभिनेता ने समाज सेवा की यह बात अपने ब्लॉग के माध्यम से कही. उन्होंने कहा, 'इस बीच, व्यक्तिगत मोर्चे पर शहर के विभिन्न स्थानों पर दोपहर के भोजन और रात के खाने के लिए (मेरे द्वारा) हर दिन दो हजार पैकेट दिए जा रहे हैं.'

बिग बी रोजाना बांट रहे हैं 2 हजार खाने के पैकेट, ब्लॉग पर साझा की जानकारी

उन्होंने उन स्थानों का भी पता बताया, जहां जरूरतमंदों को खाना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'ज्यादातर भोजन हाजी अली दरगाह, माहिम दरगाह, बाबुलनाथ मंदिर, बांद्रा में झुग्गी और शहर के आंतरिक हिस्सों में स्थित कुछ अन्य झुग्गियों में बांटा जा रहा है.'

बिग बी रोजाना बांट रहे हैं 2 हजार खाने के पैकेट, ब्लॉग पर साझा की जानकारी

अभिनेता ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण सप्लाई के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले परिवहन में आने वाली समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'जितना हम करना चाहते हैं उतना कर पना मुश्किल है. प्रक्रिया की अपनी समस्याएं हैं. लॉकडाउन में अब घर और रहने वाले क्षेत्रों से बाहर कदम रखना गैरकानूनी कर दिया गया है. इसलिए भले ही मैं बैगों को तैयार करने में सक्षम हूं, लेकिन परिवहन के कारण समस्याएं पैदा होती हैं.'

उन्होंने कहा, 'एक सामान ले जाने वाला वाहन आवश्यक पैकेज के 50 से 60 बैग ले जा सकता है, इसलिए तीन हजार पैकेज को ले जाने के लिए अन्य वाहन की जरूरत होगी. समस्या वाहन की नहीं, उनके एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने की है.'

बिग बी रोजाना बांट रहे हैं 2 हजार खाने के पैकेट, ब्लॉग पर साझा की जानकारी

पढ़ें- अमिताभ-अभिषेक कर रहे हैं जया बच्चन को याद, जन्मदिन पर दिल्ली में फंसी हैं अभिनेत्री

बच्चन के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार समेत सभी सेलेब्स अपने-अपने स्तर पर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details