दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बी की आंख में परेशानी, बोले- 'अंधा होने की कगार पर हूं'

ऐसा लगता है कि अमिताभ बच्चन नजर की परेशानी से जूझ रहे हैं. मेगास्टार ने अपने ब्लॉग में खुलासा किया कि उन्हें कभी-कभी धुंधला दिखाई देता है और कभी चीजें डबल दिखती हैं.

ETVbharat
बिग बी की आंख में परेशानी, बोले- 'अंधा होने की कगार पर हूं'

By

Published : Apr 10, 2020, 5:00 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के वेटरन स्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आंख की परेशानी को लेकर चिंता जाहिर की है. मेगास्टार को डर है कि कहीं वह अंधे न हो जाएं.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'आंखे कभी-कभी धुंधली तस्वीर देखती हैं... नजरें उसे डबल समझती हैं और कुछ दिनों से खुद को मना रहा हूं कि अंधा होने की कगार पर हूं, मेरे अंदर मौजूद बाकी की मिलियन मेडिकल दिक्कतों में से एक यह भी होने वाला है.'

बिग बी की आंख में परेशानी, बोले- 'अंधा होने की कगार पर हूं'

अभिनेता ने अपनी पुराने दिनों को याद किया जब उनकी आंख में तकलीफ होती थी तो उनकी मां उनका घरेलू तरीके से इलाज करती थीं.

बच्चन ने बताया, 'लेकिन तब... आज... पुराने दिनों की याद आती है जब मां अपनी साड़ी के पल्लू को गोल बनाकर उसमें भाप भरकर मेरी आंखें सेक देती थी और बस.. दिक्कत खत्म... तो उसी की तरह... गर्म पानी और हाथों का तौलिया अपनी आंखों पर रखा है.'

बिग बी की आंख में परेशानी, बोले- 'अंधा होने की कगार पर हूं'

बिग बी ने बाद में बताया कि डॉक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह अंधे नहीं होने वाले हैं. बस स्क्रीन-टाइम बढ़ने की वजह से एक आंख की पुतली पर ज्यादा असर पड़ रहा है. अभिनेता लिखते हैं, 'डॉक्टर से बात की और उनकी सलाह पर हर घंटे आंख में ड्रॉप डालता हूं... उन्होंने भरोसा दियाला कि मैं अंधा नहीं होने जा रहा हूं- बस कंप्यूटर के सामने ज्यादा वक्त बिता रहा हूं इसलिए... आंखें थक गई है... बस इतना ही..'

बिग बी की आंख में परेशानी, बोले- 'अंधा होने की कगार पर हूं'

हालांकि, बच्चन इस बात से काफी खुश नजर आएं कि उनकी मां के नुस्खे ने उनकी आंखों पर जादुई असर किया. अपनी खुशी जाहिर करते हुए वह लिखते हैं, 'और हां... मां का पुराना नुस्खा काम कर गया.... याहहहहह... मैं अब देख सकता हूं.'

बिग बी की आंख में परेशानी, बोले- 'अंधा होने की कगार पर हूं'

पढ़ें- अक्षय ने बीएमसी को दिए 3 करोड़ रुपये, कहा-मास्क की कमी ना हो

बीते दिनों सीनियर बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता सुनाई थी और बताया था कि उन्हें अपने पिताजी की बहुत याद आती है.

इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details