मुंबईः अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने भूमि पेडनेकर के नए इनिशिएटिव 'वन विश फॉर द अर्थ' के साथ खुद को जोड़ लिया है. यह इनिशिएटिव लोगों में पर्यावरण को बचाने के प्रति जागरूकता फैलाता है.
अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए बताया कि वह भी क्लाइमेट वॉरियर भूमि के साथ इस अहम काम का हिस्सा बन रहे हैं. अभिनेता ने लिखा, 'क्लाइमेट चेंज हमारे ऊपर है, और असली है. उठो, प्रकृति मां को बचाने के लिए अपनी कोशिश करो... विश्व पर्यावरण दिवस पर, मेरा #वनविशफॉरदकअर्थ होगा कि हम क्लाइमेट के प्रति ध्यान दें, परिवार और समुदाय के बीच जागरूकता फैलाएं. हर मिनट अहम है #क्लाइमेटवॉरियर बनिए. @bhumipednekar.'
भूमि ने मेगास्टार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस नेक और जरूरी काम में हिस्सा लेने के लिए शुक्रिया कहा. एक अलग पोस्ट में भूमि ने अक्षय कुमार का वीडियो शेयर किया.
जिसमें अक्षय कह रहे हैं, 'हमारी खूबसूरत धरती ने हमारी जरूरतों को सबसे ज्यादा अभी के समय में पूरा किया है. इस समय में, एक समुदाय के तौर पर हमें अभी और समझदारी से काम करने की जरूरत है. पहले ही बहुत सारा नुकसान किया जा चुका है और क्लाइमेट चेंज बहुत खतरनाक सच्चाई है. आज जो मेरी एक इच्छा है वह है कि हम अपनी प्रकृति मां को दोबारा बनाए वो भी बहुत छोटा सा काम करके, पेड़ लगाकर. मैं समझता हूं कि यह एक छोटी चीज है जो हर इंसान अपने तौर पर कर सकता है. तो चलो, हम सब मिलकर अपनी इकलौती धरती को दोबारा संवारते हैं. तो मेरे साथ जुड़िए और क्लाइमेट वॉरियर बनिए.'