मुंबईः अभिनेत्री काजोल (Actress Kajol) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) की एक क्लिप शेयर कर 'साइकिल दिवस' (Bicycle Day) मनाया है.
काजोल ने 1998 की फिल्म से एक सीन इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया है. वीडियो में काजोल और सह कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है. उस सीन में साइकिल चलाते-चलाते आचानक काजोल गिर जाती हैं.
उन्होंने कैप्शन में लिखा कि और आपको भी हैशटैग हैप्पी बाइसिकलडे यू टू.
वहीं, फिल्म निमार्ता करण जौहर (Karan Johar), जिन्होंने 'कुछ कुछ होता है' का निर्देशन किया, कमेंट किया कि हे भगवान मुझे यह बहुत स्पष्ट रूप से याद है. और इसके बाद जो हुआ उसे मैं नहीं भूल सकता.