मुंबईः कॉमेडियन और यूट्यूब सेनसेशन भुवन बाम ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के लेटेस्ट 83 पोस्टर के कैप्शन पर मजेदार कमेंट किया, जो अब वायरल हो रहा है.
रणवीर ने शुक्रवार को अपनी आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' से अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'आ रहा है.'
भुवन बाम ने पोस्टर के कैप्शन का मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कमेंट किया, 'यही तो वह कह रही है.'
यूट्यूबर के इस कमेंट को अब तक करीब 9 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैंकड़ों रिप्लाई मिल चुके हैं
अभिनेता ने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है.
रणवीर ने शेयर किया '83' का पोस्टर, भुवन बाम ने किया मजेदार कमेंट
रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म '83' के पोस्टर्स शेयर किए थे, जिनपर भुवन बाम ने फनी और मजेदार कमेंट किया, जो अब वायरल हो रहा है.
पढ़ें- 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई
शेयर किए गए पोस्टर में ताहिर सुनील गावस्कर के यंग लुक में सफेद क्रिकेट की जर्सी पहने बैट से शॉट मार रहे हैं, और उनके बैकग्राउंड में गोल्डन कलर का 83 चमक रहा है.
रणवीर ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'ताहिर राज भसीन बतौर द लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर.'
कुछ ही दिनों पहले रणवीर ने पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव के जन्मदिन पर फिल्म सेट्स से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें रणवीर और फिल्म के निर्देशक कबीर खान कपिल देव के साथ सेट्स पर अच्छा समय बिताते हुए नजर आए थे.
आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' में भारत के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी है, जो कि कपिल देव की कप्तानी में टीम ने 1983 में जीता था.
फिल्म में रणवीर कपिल देव के लीड रोल में नजर आने वाले हैं, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी फिल्म में अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगी. इनके अलावा आर बदरी, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमी विर्क और साहिल खट्टर भी बतौर इंडियन टीम क्रिकेटर्स नजर आएंगे.