मुंबईः रणबीर कपूर 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म में काम करने वाले हैं, ऐसी रिपोर्ट्स इंटरनेट के चक्कर भले ही लगा रही हों, लेकिन प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने खुलासा किया है कि अभी तक इस प्रोजेक्ट की कास्ट के लिए किसी भी एक्टर को फाइनल नहीं किया गया है.
रणबीर कपूर करेंगे संदीप रेड्डी की 'डेविल' में काम? भूषण कुमार से सुनिए सच! - रणबीर कपूर
क्या रणबीर कपूर टी सीरीज के लिए संदीप रेड्डी वांगा की अगली क्राइम थ्रिलर फिल्म 'डेविल' में काम करने वाले हैं? इसका जवाब दिया है प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने, जो कि 'मरजावां' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
'कबीर सिंह' की शानदार सक्सेस के बाद ऐसी खबरें थीं कि वांगा टी-सीरीज के साथ 'डेविल' नाम की क्राइम थ्रिलर बनाने जा रहे हैं और उन्होंने लीड रोल के लिए रणबीर कपूर को अप्रोच किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जग्गा जासूस' एक्टर जिन्होंने कभी भी क्राइम थ्रिलर नहीं की है, उन्हें स्क्रिप्ट् पसंद आई थी और फिल्म में काम करने को तैयार हो गए हैं.
जब भूषण कुमार से इस खबर के बारे में पूछा गया तब भूषण ने कहा कि वांगा अभी भी फिल्म पर काम कर रहे हैं.
पढ़ें- मरजावां ट्रेलर लॉन्चः सबकुछ करने वाला 'हीरो' बनना चाहते थे सिद्धार्थ मल्होत्रा
'मरजावां' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रोड्यूसर ने कहा, 'हम फिल्म कर रहे हैं. लेकिन कोई भी एक्टर अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. वह अभी भी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा है. जब वह तैयार हो जाएगी हम ऑफिशियली अनाउंस करेंगे. अभी तक किसी को भी अप्रोच नहीं किया गया.'