हैदराबाद :हिंदी सिनेमा की लीजेंड्री कोरियाग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. टी-सीरीज (T-Series) के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने सरोज खान की बायोपिक बनाने का ऐलान किया है.
फिल्म में सरोज खान का किरदार किस अभिनेत्री को दिया जाएगा इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. गौरतलब है कि 3 जुलाई 2020 को सरोज खान का निधन हो गया था.
भूषण कुमार ने सरोज खान की बायोपिक बनाने का आधिकारिक ऐलान किया है. सरोज खान ने फिल्म इंडस्ट्री में पांच दशक से ज्यादा समय तक कई अभिनेत्रियों को अपने इशारों पर नचाया था. उनकी लिस्ट में माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी का नाम टॉप पर रहा है.